RRR की सक्सेस के बाद Ram Charan कई डायरेक्टर्स की प्रायोरिटी लिस्ट में शामिल होगए हैं. मगर राम काफी सोच-समझकर किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हामी भर रहे हैं. अबख़बरें आ रही हैं कि वो डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali की पैन-इंडिया फिल्म मेंलीड रोल कर सकते हैं. बीते कुछ वक्त में राम चरण का कई बार मुंबई आना-जाना हुआ है.जिसकी वजह संजय लीला भंसाली बताए जा रहे हैं. पूरी ख़बर जानने के लिए, देखिएवीडियो.