कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन, वह 58 वर्ष के थे. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. राजू श्रीवास्तव 15 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. राजू 1990 के दशक से सिनेमा का हिस्सा थे और उन्होंने उन फिल्मों में काम किया जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिकाओं में थे. राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर और तेजाब जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. देखे वीडियो.