रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की कहानी लीक हो गई!
लोग टिकट बुक करने गए, कहानी लीक करके निकले.

अगस्त में बड़ी फिल्मों के नाम पर सिर्फ Gadar 2 और OMG 2 ही रिलीज़ नहीं हो रहीं. Rajinikanth की फिल्म Jailer भी अगस्त में आ रही है. फिल्म से अब तक दो गाने भी आ चुके हैं – Kaavaalaa और ‘हुकूम’. इनके लिए म्यूज़िक दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. उन्होंने ही शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का म्यूज़िक भी बनाया है. फिल्म 10 अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले ही लीगल पचड़े में फंस गई. ये मामला सुलझा नहीं था कि फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर लीक हो गई. ये लीगल पचड़ा क्या है, उसके बारे में स्टोरी के एंड में पढ़ सकते हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट चल रहे हैं. वहां ‘जेलर’ की स्टोरीलाइन लिखी दिखती है. शेयर करने वालों का कहना है कि ये स्क्रीनशॉट किसी विदेशी टिकट बुक करने वाली वेबसाइट से लिए गए हैं. वेबसाइट ने टिकट बुक करने के ऑप्शन के साथ-साथ फिल्म की कहानी और रनटाइम भी चिपका दिए. ये जानबूझकर किया गया या गलती से, ये कहना मुश्किल है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के मुताबिक फिल्म की कहानी है,
एक गैंग जेल में बंद अपने लीडर को छुड़ाने की कोशिश करती है. एक तरफ जहां सब फंसे हुए हैं, ऐसे में जेलर सामने आकर उन्हें रोकने की कोशिश करता है.
बताया जा रहा है कि रजनीकांत वो जेलर बने हैं. फिल्म को लेकर जितना मटेरियल बाहर आया है, उसमें ये कहानी फिट होती भी दिखती है. कई फोटोज़ में रजनीकांत किसी गैंग के सामने हाथ में हथियार थामे नज़र रहे हैं. ‘जेलर’ को बनाया है नेल्सन दिलीपकुमार ने. वो इससे पहले विजय को लेकर ‘बीस्ट’ बना चुके हैं. उसे काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि नेल्सन की साल 2021 में एक फिल्म आई थी. टाइटल था ‘डॉक्टर’. सिनेमाघर हो या ओटीटी, दोनों ही ऑडियंस ने फिल्म को खासा पसंद किया था.
अगर ‘जेलर’ की बात करें तो फिल्म में रजनीकांत के साथ मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवराज कुमार जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
#Jailer Vs Jailer की लड़ाई
Sakkir Madathil नाम के एक मलयालम डायरेक्टर हैं. वो ‘जेलर’ के खिलाफ कोर्ट चले गए हैं. उनका कहना है कि 'जेलर' टाइटल पहले उन्होंने रजिस्टर करवाया था. रजनीकांत वाली फिल्म के मेकर्स ने उनका टाइटल चुरा लिया. अगर साकिर की बात सही निकलती है, तो रिलीज़ से एक हफ्ते पहले 'जेलर' के मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ेगा. जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज़ बड़ी मुश्किल में फंस जाएगी.
हुआ ये है कि मलयालम फिल्म 'जेलर' और तमिल फिल्म 'जेलर', दोनों ही एक ही समय पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में लगनी है. वहीं मलयालम फिल्म 'जेलर' 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स ने तमिल 'जेलर' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी सन पिक्चर्स से फिल्म का नाम बदलने की रिक्वेस्ट की. उन लोगों का कहना है कि उनकी फिल्म छोटी है. इसलिए उन्हें 'जेलर' टाइटल के साथ रिलीज़ करने दीजिए. वरना तमिल फिल्म के साथ कंफ्यूज़ होकर लोग उनकी पिक्चर नहीं देख पाएंगे.
तमिल फिल्म 'जेलर', पैन-इंडिया फिल्म है. ऐसे में मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स का कहना है कि कम से कम केरल में ही फिल्म को दूसरे नाम से रिलीज़ कर दीजिए. इससे रजनीकांत की फिल्म को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि उस तमिल फिल्म में रजनी के साथ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल भी काम कर रहे हैं. वो फिल्म तो पब्लिक देखेगी ही.
मगर रजनीकांत स्टारर 'जेलर' की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स का कहना है कि उनकी कंपनी कॉर्पोरेट तरीके से काम करती है. प्लस उनकी फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है. बजट बड़ा है. रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म का नाम बदलना उनके लिए संभव नहीं है. क्योंकि ये चीज़ फिल्म पर भारी पड़ सकती है. इसलिए सन पिक्चर्स, केरल रिलीज़ के लिए भी अपनी फिल्म का नाम बदलने को तैयार नहीं है.
फिर खबर आई कि इसके खिलाफ मलयालम वाली 'जेलर' के मेकर्स कोर्ट चले गए हैं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 'जेलर' टाइटल अगस्त 2021 में ही केरला फिल्म चैंबर में रजिस्टर करवाया था. इस फॉरमैलिटी के बाद 6 नवंबर, 2021 को उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की. जो 15 दिसंबर, 2021 को खत्म हुई. उन्होंने 26 जून, 2023 को शारजाह में फिल्म का टाइटल 'जेलर' अनाउंस किया. इस इवेंट में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने भी हिस्सा लिया था. मद्रास हाई कोर्ट 2 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगी.
वीडियो: 'जेलर' में इस बाहुबली स्टार के साथ 20 साल बाद काम करेंगे रजनीकांत