The Lallantop
Advertisement

राजामौली ने 'बाहुबली' से जो ट्रेंड शुरू किया था, महेश बाबू की SSMB 29 में उसे तोड़ने जा रहे हैं

SS Rajamouli का मानना है कि उन्होंने जो ट्रेंड शुरू किया था, देशभर की फिल्म इंडस्ट्रीज़ उसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रही हैं. इसलिए SSMB 29 में वो ये चीज़ नहीं दोहराएंगे.

Advertisement
SS Rajamouli, Mahesh Babu, SSMB 29,
ख़बरें हैं कि SSMB 29 राजामौली की सबसे लंबी फिल्म होगी. इसका रन टाइम साढ़े तीन घंटे बताया जा रहा है.
pic
अंकिता जोशी
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 11:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahesh Babu को लेकर बनाई जा रही SS Rajamouli की अगली फिल्म SSMB 29 चर्चा में बनी हुई है. Prithviraj Sukumaran और Priyanka Chopra भी इसमें लीड रोल में हैं. आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट आता रहता है. पहले बताया गया था कि ये फिल्म Bahubali की तरह दो हिस्सों में बनेगी. मगर अब ख़बर है कि राजामौली ने ये प्लान कैंसिल कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने तय किया है कि वो इस फिल्म को एक ही पार्ट में बनाएंगे. इस बारे में पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,  

"राजामौली कायदों में बंधने वाले डायरेक्टर नहीं हैं. कहानी वो उस अंदाज़ में कहना पसंद करते हैं, जो दर्शकों को बांधकर रख सके. 'बाहुबली' बनाकर कहानी को दो हिस्सों में कहने का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया. मगर अब वो खेल को नए अंदाज़ में खेलना चाहते हैं. चाहे कितनी भी विस्तृत हो, कहानी वो एक ही बार में दिखाना चाहते हैं. राजामौली का मानना है कि कई फिल्ममेकर्स टू-पार्ट स्टोरीटेलिंग का दुरुपयोग कर रहे हैं. सिर्फ पैसा कमाने के लिए कहानी को दो टुकड़ों में सुना रहे हैं. वो इस भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहते. इसीलिए अब वो स्क्रीनप्ले को सिंगल पार्ट स्टोरीटेलिंग के मुताबिक तैयार कर रहे हैं. RRR की तरह ये फिल्म भी साढ़े तीन घंटे की होगी. फिल्म की शुरुआत, मिडिल और क्लाइमैक्स की बकायदा प्लानिंग हो चुकी है."

बताया जा रहा है कि ये फिल्म राजामौली की अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी. मगर सूत्रों की मानें तो कहानी को इस तरह गढ़ा गया है कि  दर्शक पहले से आखिरी सीन तक बंधे रहेंगे. सूत्रों ने कहा, 

"इस कहानी में कई परतें हैं, जो रियलिटी और माइथोलॉजी को फिक्शन और एडवेंचर से जोड़ती हैं. कुछ प्रमुख सीन राजामौली पहले ही शूट कर चुके हैं. अब वो दो मिनट के वीडियो के साथ इस फिल्म का प्रॉपर अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिलहाल अनाउंसमेंट वीडियो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है."

पिछले दिनों ओडिशा की उप-मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने अपनी एक पोस्ट से फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दे दिया था. उन्होंने शूट की लोकेशन बता दी थी. ओडिशा के मलकानगिरी में राजामौली ने फिल्म कुछ सीन फिल्माए थे. और उप-मुख्यमंत्री ने प्रदेश के फिल्म टूरिज्म प्रमोट करने के उद्देश्य से ये बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बीते दिनों सेट से एक तस्वीर भी बाहर आई थी. जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन दिख रहे थे. हालांकि बाद में मेकर्स ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया से तुरंत हटवा लीं. इस फोटो में पृथ्वीराज व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे थे.

उम्मीदें हैं कि राजामौली की इस फिल्म का शुमार इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में होगा. इसे ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए राजामौली इंटरनेशनल स्टूडियोज़ से बातचीत कर रहे हैं. ग्लोबल फिल्ममेकर्स से मिल रहे हैं. SSMB 29 के लिए महेश बाबू और राजामौली ने इसके लिए 40 परसेंट बैक एंड डील की है. मेकर्स की प्लानिंग है कि 2026 के मिड तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए. ताकि इसे 2027 की पहली तिमाही में रिलीज़ किया जा सके.

वीडियो: महेश बाबू-राजामौली की SSMB 29 की कहानी क्या होगी? पता चल गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement