The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pokemon Go: Everything you need to know about the game and its origin

पोकेमॉन गो: अमरीका को तबाह कर रहा है यह वीडियो गेम

फेसबुक, ट्विटर सारे पॉपुलर वाले ऐप्स से ज्यादा लोग पोकेमॉन गो यूज़ कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
15 जुलाई 2016 (Updated: 15 जुलाई 2016, 08:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर दो ही चीज़ें चल रही हैं. एक तो दिव्यांका त्रिपाठी की शादी. और दूसरा 'पोकेमॉन गो'. दिव्यांका का तो रिसेप्शन हो गया. पर पोकेमॉन गो बवाल काटे हुए है. 6 जुलाई 2016 को लॉन्च हुआ है ये गेम. और भाईसाब. एक हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ दिया इसने. फेसबुक, ट्विटर, टिंडर सारे पॉपुलर वाले ऐप्स से ज्यादा लोग पोकेमॉन गो यूज़ कर रहे हैं.
लेकिन ये पोकेमॉन का ज़िक्र बड़े सालों बाद आया है. क्या है ये? याद है आपको? डिज्नी चैनल पर आता था पोकेमॉन एनीमे (जापानी कार्टून).
025Pikachu_XY_anime_3

पोकेमॉन यानी पॉकेट मॉन्स्टर. पिद्दी से. जिनको जेब में रखकर घूम सकते हैं. उसके वीडियो गेम्स हैं. खिलौने मिलते हैं. कुछ साल पहले तक हर बच्चे के स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, टीशर्ट सब पर ये पोकेमॉन हुआ करते थे. पीला सा गोलू. नाम पिकाचू. बच्चे अक्सर बोला करते थे, आय चूज़ यू पिकाचू.
मार मची रहती थी बच्चों में. फिर अचानक से पोकेमॉन गायब हो गया. काफी टाइम तक गायब रहा. कोई नया गेम लॉन्च ही नहीं हुआ था. अब पोकेमॉन वापस आ गया है.


ये जो नया वाला गेम है, पोकेमॉन गो, इसमें होता क्या है?

पोकेमॉन गो. नाम में ही आधी कहानी है. गो. यानी चल पड़ो. ये एक वर्चुअल रिएलिटी गेम है. स्क्रीन के अन्दर असल ज़िन्दगी.
गेम में 'लॉग इन' करिए. अब अपना 'अवतार' सिलेक्ट कर लीजिए. 'अवतार' माने आप उस गेम में कैसे दिखना चाहते हैं. अब GPS ऑन करिए. ये गेम हमारे स्मार्टफ़ोन के GPS से हमारी लोकेशन पता लगा लेता है.
https://twitter.com/kiranfranco/status/753541890172186624
उसके बाद स्क्रीन पर ठीक उस जगह का मैप बनता है जहां हम होते हैं. अब जैसे-जैसे हम अपनी जगह बदलते हैं, गेम में भी जगह बदलती जाती है. स्क्रीन भी आगे-पीछे बढ़ती जाती है. मतलब हम जहां जाएंगे. स्क्रीन पर उसी जगह का नक्शा आता जाएगा.
अब गेम ये कि उन लोकेशन पर कहीं-कहीं पोकेमॉन नज़र आएगा. जैसे ही पोकेमॉन दिखेगा, आपका फ़ोन वाइब्रेट करने लगेगा. जिस जगह पर पोकेमॉन छुपे होते हैं. उसको पोकेस्टॉप कहते हैं. वहां तक खुद चलकर जाना पड़ता है. जैसे ही वहां पहुंचे, कैमरा आपको पोकेमॉन दिखा देगा.
अब बस एक ही काम बचा है. पोकेमॉन को पकड़ना. उसके लिए आपकी स्क्रीन पर एक बॉल होगी. पोकेबॉल. ये जो नीचे वाले फोटो में लाल और सफ़ेद वाली दिख रही है ना. वही.पोकेबॉल एक खास तरह की बॉल होती है. इससे पोकेमॉन को पकड़ा जाता है. और अपने पास स्टोर कर के रखा जाता है. जब पोकेमॉन दिख गया, इस पोकेबॉल को उसकी तरफ उछाल दीजिए. और पोकेमॉन पर निशाना लगा दीजिए. बस पोकेमॉन आपका हुआ. इस तरह आपको सारे पोकेमॉन इकट्ठे करने हैं.
pokemon-go-nick_statt-screenshots-1.0
और हां, अगर आप उस जगह जा कर पोकेमॉन इकट्ठे नहीं कर पाए. तो थोड़ी देर बाद वो पोकेमॉन गायब हो जाएगा.  जब पोकेमॉन इकट्ठे कर लिए, उसके बाद उनको खाना खिलाना पड़ता है. उनको लड़ाई की ट्रेनिंग देनी पड़ती है. ताकि वो दूसरों के पोकेमॉन्स को हरा सकें.
पोकेमॉन गो अभी सिर्फ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में लॉन्च हुआ है. 14 जुलाई को पोकेमॉन गो यूके में भी लॉन्च हो गया. लोग तो तैयार ही बैठे थे सेलिब्रेट करने के लिए.
https://twitter.com/DeanDobbs/status/753512956055392257


 पोकेमॉन बनाने का आइडिया आया कीड़े पकड़ने से

जापान का टोक्यो शहर. उससे कुछ दूर एक छोटे से गांव में रहने वाला एक बच्चा. सतोशी तजीरी.
 पापा 'निसान कार' के सेल्समैन थे और मम्मी होममेकर. सतोशी को ऑटिज्म है. बचपन में वो अपनी ही दुनिया में रहता था. उसको कीड़े पकड़ने का बहुत शौक था. तितलियों और ड्रैगनफ्लाई के पीछे-पीछे भागता था. झींगुरों, टिड्डों और कनखजूरों को ढूंढने के लिए मिट्टी खोद डालता था. पकड़ कर सबको शीशे की बोतलों में स्टोर कर लेता था. स्कूल में बाकी बच्चे उसको पागल समझते थे. उसका नाम ही रख दिया गया, 'मिस्टर बग्स'. कीड़ों वाला लड़का. सतोशी ने तो तय कर लिया था कि बड़ा होकर एंटोमोलौजिस्ट (कीड़े-मकोड़ों की पढ़ाई करने वाला) ही बनेगा. कीड़े पकड़ने के अलावा सातोशी का बस एक ही शौक और था. वीडियो गेम्स. स्ट्रेटेजी वाले गेम्स. उसने सोचा ऐसा गेम बनाया जाए. जो उसके कीड़े पकड़ने के शौक को भी पूरा कर दे.
सतोशी बन गया गेम डिज़ाइनर. कंपनी खोल ली गेम फ्रीक. और 27 फरवरी 1996 को लॉन्च हुआ पहला पोकेमॉन गेम. फिर निन्तेंडो कंपनी ने इसको गेम फ्रीक कंपनी से खरीद लिया.


 पोकेमॉन गो ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है

ये तो बस एक गेम है. प्यारा सा. क्यूट सा. तो पुलिस काहे इत्ता परेशान हो रही है. वो इसलिए क्योंकि लोग इस गेम के लिए पगला गए हैं. सड़क पर लोग बेहोश से घूम रहे हैं. अपने फ़ोन में घुसे हुए. इधर-उधर फ़ोन घुमाते. किसी से भी टकराते हुए. कहीं भी घुस जाते हैं. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के पास दिन भर में कई ऐसे कॉल आ रहे हैं. जिसमें कोई न कोई पोकेमॉन गो की वजह से कहीं फंस गया है.
ओहायो में एक लड़की है. गेम खेल रही थी. अपनी स्क्रीन पर उसको जगह-जगह पोकेमॉन दिख रहे थे. उनके पीछे चल दी वो. टकरा गई किसी चीज़ से. देखा तो लाश पड़ी थी. और जब अगल-बगल देखा. वो घर से बहुत दूर नदी किनारे पहुंच गई थी. घबरा गई. पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस का तो पहला शक इसी लड़की पर गया. खैर किसी तरह लड़की ने पुलिस को मना लिया. वो इस सुनसान जगह केवल गेम खेलने आई थी.
मिशिगन का रहने वाला एक लड़का पोकेमॉन खेलते-खेलते अपने पड़ोसी के घर घुस गया. रात के 3 बजे. पड़ोसी घबरा गए. उनको लगा कोई चोर घुस आया है. उन्होंने पुलिस को बुला लिया. पुलिस आई. देखा तो लड़का अपने पड़ोसी के बेडरूम में बैठा गेम खेल रहा था. पुलिस ने सिर पीट लिया.
तीन दोस्तों को एक कब्रिस्तान में छुपा हुआ पोकेमॉन दिख गया. पहुंच गए कब्रिस्तान के अन्दर. याद ही नहीं रहा कि बाहर निकलना है. गार्ड बाहर से ताला लगा कर चला गया. जब इनको होश आया. घबरा गए. इनको बचाने के लिए पुलिस को आना पड़ा.
एक आदमी की बीवी लेबर रूम में थी. उसको बेबी होने वाला था. और ये महाशय बिजी थे हॉस्पिटल में पोकेमॉन इकट्ठे करने में. एक पोकेमॉन उनको मिला अपनी बीवी के पास बेड पर. तब जाकर वो उसके कमरे में आए.
टेस्ला कंपनी की कार में ऑटोपायलट मोड होता है. जिससे आप अगर कार ना भी चलाएं. कार खुद ही चलेगी. अब लोग कार को ऑटो मोड पर डाल कर पोकेमॉन गो खेल रहे हैं. इस चक्कर में एक आदमी ने अपनी कार एक पेड़ में भिड़ा दी. उसका हाथ टूट गया. 



लेकिन ये 'पॉकेट मॉन्स्टर' होते कित्ते
टाइप के हैं

पोकेमॉन गेम खेलना बग्स यानी कीड़े पकड़ने जैसा ही है. मतलब इसके पीछे की स्ट्रेटेजी वही थी. बग टाइप के पोकेमॉन. दिखने में कीड़े जैसे. वही वाले कीड़े जो सतोशी बचपन में पकड़ा करते थे. उन्हीं से इंस्पायर होकर पोकेमॉन बनाए गए थे.
जैसे कैटरपाई पोकेमॉन. जो कैटरपिलर है. जैसे असली में कैटरपिलर थोड़े दिनों बाद बटरफ्लाई बन जाता है. उसी तरह जब गेम में आगे बढ़ता जाता है. कैटरपाई पोकेमॉन भी बटरफ्री पोकेमॉन में बदल जाता है. नाम से तो समझ ही गए होगे कि बटरफ्री एक तितली है. गेम में उसका बच्चा है कैटरपाई. गेम में बटरफ्री अपने बच्चे को बचाती है.
जापान में एक तरह का बीटल पाया जाता है. जिसको कहते हैं कबुटोमुशी. उस पर बेस्ड पोकेमॉन बनाए गए, कबुटो और कबुटोप्स. बीड्रिल पोकेमॉन एक मधुमक्खी है, मेटापौड ककून है, वीडल जहरीला वाला गोजर है.

कुल 72 टाइप के बग वाले पोकेमॉन है

इसमें ढेर सारे बिच्छू हैं, पतंगे हैं, कनखजूरे, गोजर हैं, लार्वा, पतंगे, बिच्छू, ककून, मधुमक्खियां हैं.
bug type pokemon

सतोशी तजीरी के पसंदीदा सारे बग्स, और उनके बारे में जो भी उसका नॉलेज और फेवरेट चीजें थीं. वो उन पोकेमॉन्स के पावर्स बन गए. ज़हर, उड़ने और काटने की शक्ति, पानी में रहना और हवा में उड़ना.
bug type pokemon 12

लेकिन केवल बग्स यानी कीड़े ही पोकेमॉन नहीं हैं. और भी बहुत तरह के हैं. ड्रैगन टाइप, फेरी टाइप, घोस्ट टाइप, स्नेक टाइप, एनिमल टाइप, स्टील टाइप, रॉक टाइप, वाटर टाइप वगैरह. कुछ डूअल टाइप के हैं. जो इनमे से किसी दो तरह के हो सकते हैं. जैसे स्नेक एंड वाटर टाइप. वो वाले स्नेक पोकेमॉन जो पानी में रहते हैं.
600px-260Swampert-Mega
Mega Swampert



 पोकेमॉन पकड़ने के चक्कर में लोग मंदिर जाने लगे हैं

इंडिया वाले पीछे थोड़े ना रहेंगे. कटिया मारने में तो हम लोग माहिर हैं. प्रॉक्सी लिंक ढूंढ निकाली गई. सोशल मीडिया पर फ़ैल गई. बड़े सारे लोगों ने ये गेम डाउनलोड भी कर लिया. लेकिन चाहे जो हो. इंडिया के पेरेंट्स बहुत खुश होंगे. सबसे मजेदार बात ये है कि इस गेम के इंडिया में अभी तक जितने भी पोकेस्टॉप्स हैं. सब मंदिर में या जिम में हैं.
https://twitter.com/Dheerajrulez/status/752836546621865984
तो महोदय, अगर आपको भी मंदिर और जिम जाने का मन करता है. लेकिन जाने का कोई मोटिवेशन नहीं है. पोकेमॉन गो डाउनलोड कर लेओ. खुद-ब-खुद चल पड़ोगे. हमारी गैरेंटी है.

Advertisement