The Lallantop
Advertisement

लोगों को इस बात से दिक्कत है कि मैं पेशाब अकेले पी गया, उन्हें नहीं दिया- परेश रावल

परेश ने अक्षय कुमार को अपना दोस्त नहीं, 'कलीग' कहने वाले अपने बयान पर भी सफाई दी.

Advertisement
paresh rawal,
परेश को पेशाब पीने की सलाह अजय देवगन के पिता ने दी थी.
pic
शुभांजल
23 जुलाई 2025 (Published: 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hera Pheri 3 विवाद के अलावा Paresh Rawal पिछले दिनों एक और बात के लिए चर्चा में रहे थे. उनका पेशाब पीने वाला बयान. The Lallantop से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सालों पहले अपनी एक चोट से रिकवरी के लिए उन्होंने अपना पेशाब पी लिया था. रोचक बात ये है कि उन्हें ऐसा करने की सलाह Ajay Devgn के पिता और चर्चित स्टंट मास्टर Viru Devgn ने दी थी. परेश के इस बयान पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. इस ट्रोलिंग पर अब उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है. बकौल परेश, लोगों को इस बात से दिक्कत है कि उन्होंने अपना पेशाब खुद पी लिया. बाकी लोगों को नहीं दिया.

बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में परेश ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की. ट्रोल्स का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 

"मैंने उन्हें (ट्रोल्स) पेशाब तो नहीं दी, है ना? या उन्हें इस बात की परेशानी है कि मैंने उन्हें पेशाब नहीं दी? क्या वो ऐसा सोच रहे हैं कि यार, ये अकेले पी गए और हमें नहीं दिया?"

परेश ने कहा कि इस बयान के बाद कई लोगों ने उन्हें अप्रोच किया था. मगर वो इस पर चर्चा नहीं करना चाहते. उन्होंने आगे कहा,

"वो मेरी जिंदगी की एक ऐसी घटना है, जो करीब 40 साल पहले घटी थी. वो मैंने बोल दिया. उसमें क्या हो गया? अब लोग उसे तिल का ताड़ बना रहे हैं. करने दो उनको मजा."

इसी इंटरव्यू में परेश ने उस बयान पर भी सफाई दी, जहां उन्होंने अक्षय कुमार को दोस्त की जगह 'कलीग' बताया था. परेश ने कहा-

“आप दोस्त उन्हें कहते हैं, जिनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं. हफ्ते में कई बार बातें करते हैं. मगर अक्षय के केस में ऐसा नहीं है. हम दोनों सोशल नहीं हैं. ना ही किसी पार्टी में उनकी मुलाकात होती है. इसलिए मैंने अक्षय को कलीग ही कहा था.”

जहां तक 'हेरा फेरी 3' की बात है, परेश रावल की इसमें वापसी हो गई है. उनके अचानक फिल्म से बाहर निकल जाने की वजह से काफी विवाद छिड़ गया था. नाराज होकर अक्षय की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खूब खींच-तान भी चलती रही. मगर फिर एकाएक उनके बीच सब सुलझ गया. परेश ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि ‘हेरा फेरी 3’ उनके साथ ही बन रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब उनके और अक्षय के बीच में सबकुछ ठीक है.

वीडियो: परेश रावल के बिना हिट होगी 'हेरा फेरी 3', अक्षय ने सब कुछ बता दिया

Advertisement