"बहुत कुछ हुआ लेकिन..." 'हेरा फेरी 3' पर क्या बोले परेश रावल?
'हेरा फेरी 3' पर काम चल रहा है. अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म का शूट शुरू होगा.
.webp?width=210)
The Studio ने Emmy Awards में बनाया रिकॉर्ड, Shahid कपूर की O Romeo की रिलीज़ डेट आई, Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 पर बड़ा अपडेट दिया. सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. 'द स्टूडियो' ने एमी में बनाया रिकॉर्ड77वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. कॉमेडी सीरीज़ 'द स्टूडियो' ने 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इसके साथ ही ये पहले सीजन के लिए सबसे ज़्यादा एमी अवॉर्ड जीतने वाली सीरीज़ बन गई है. इस से पहले ये रिकॉर्ड FX की 'द बेयर' के नाम था. 2023 में इसने 10 अवॉर्ड्स जीते थे. 'द स्टूडियो' को सेथ रोगन ने डायरेक्ट किया है.
2. यंगेस्ट एमी विनर बने ओवन कूपरओवन कूपर को मिनी सीरीज़ 'अडॉलसेंस' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एमी अवॉर्ड दिया गया. वो एमी अवॉर्ड पाने वाले सबसे कम उम्र के मेल एक्टर बन गए हैं. इस सीरीज़ ने बेस्ट लिमिटेड सीरीज़ के साथ 6 अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स जीते हैं.
3. शाहिद की 'ओ रोमियो' की रिलीज़ डेट आईशाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी, विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' में साथ नज़र आएंगे. ये रोमैंटिक एक्शन फिल्म है. ये 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की. शाहिद और तृप्ति के साथ नाना पाटेकर, रणदीप हुडा और अविनाश तिवारी भी 'ओ रोमियो' में अहम रोल्स में हैं.
4. फिर आमने-सामने अक्षय कुमार-परेश रावल!अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. परेश की 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' और अक्षय की Jolly LLB 3, 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही हैं. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में परेश ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "सब हमारे ही लोग हैं. सबकी पिक्चर चले. हम सब एक ही इंडस्ट्री से हैं."
5. इस दिन रिलीज़ होगी सोनाक्षी की 'जटाधरा'सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधरा' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में आएगी. इसे हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कहानी एक दंतकथा पर आधारित बताई जा रही है. इसे अभिषेक जैसवाल और वेंकट कल्याण ने डायरेक्ट किया है.
6. परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' पर बड़ा अपडेट दियाबीते दिनों अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी 3' ने कई उतार-चढ़ाव देखे. एक्टर्स के बीच हुआ मनमुटाव भी खबरों में रहा. अब परेश रावल ने इस बारे में बात की है. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हेरा फेरी 3 पर काम चल रहा है. अगले साल फरवरी-मार्च में वो लोग फिल्म का शूट शुरू करेंगे." जब उनसे ये पूछा गया कि क्या फिल्म से अलग होने के कारण उनके और डायरेक्टर प्रियदर्शन के रिश्ते में कोई फर्क पड़ा है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "बहुत कुछ हुआ लेकिन इसका मेरे और प्रियदर्शन के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे रिश्ता खराब नहीं होता."
वीडियो: 'महावतार नरसिम्हा' ने अक्षय कुमार को पछाड़ा, साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी