The Lallantop
Advertisement

मिर्जापुर 2 की शूटिंग तक कालीन भैया की एक्टिंग भूल गए थे पंकज त्रिपाठी, फिर कैसे सीखी?

मिर्जापुर सीजन 2 की शूटिंग की बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें, फिर एक उपाय निकाला गया

Advertisement
pankaj tripathi reveals that he could not act like kaleen bhaiyya in mirzapur 2 watched previous season to learn
लल्लनटॉप के GITN में पहुंचे पंकज त्रिपाठी
pic
ज्योति जोशी
20 अक्तूबर 2023 (Updated: 20 अक्तूबर 2023, 04:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी लल्लनटॉप के शो- गेस्ट इन द न्यूज़ रूम - में आए थे. खूब बातें हुईं. अगर उनके सबसे यादगार रोल की बात करें तो सबसे पहले दिमाग में 'मिर्जापुर' के कालीन भैया का नाम आता है (Pankaj Tripathi on Kaleen Bhaiya). लल्लनटॉप के साथ अपने इंटरव्यू में पकंज त्रिपाठी ने बताया कि कालीन भैया का किरदार बेहद मुश्किल था. बोले ऐसा मुश्किल किरदार कि वो मिर्जापुर के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने तक कालीन भैया की एक्टिंग करना ही भूल गए थे.

पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर सीजन 2 की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाते हुए कहा,

सीजन 2 की शूटिंग चालू हुई तो उन्हें मुझे पिछले सीजन से निकालकर मेरा सीन दिखाना पड़ा, क्योंकि मैं अपनी ही एक्टिंग दोबारा रिपीट नहीं कर पा रहा था. उन्होंने मुझे पिछले सीन दिखाए ताकि मैं समझ पाऊं कि मैं पहले किस टोन में बात कर रहा था. मैंने देखा और उन्होंने भी प्वॉइंट आउट किया कि मैं क्या अलग कर रहा हूं.

कालीन भैया के रोल की कॉम्प्लेक्सिटी के बारे में पंकज त्रिपाठी ने बताया,

कालीन भैया को देखकर आप सीन में नहीं समझ पाएंगे कि वो उस सीन में सहमत हैं या असहमत हैं. और वो क्या फैसला लेंगे? यानी उनको कौन बात अच्छी लगी या अच्छी नहीं लगी. वो जहां चाहते हैं, वहां दबंगई दिखाते हैं. लेकिन, आपको समझ नहीं आता है कि उनका असल में क्या सोचना है. वो सोचते कैसे हैं?… जब मैं सीजन 2 में सीन करने लगा तो उन्होंने (डायरेक्टर ने) बताया कि कालीन भैया सीजन वन में कुछ कमिट नहीं करते हैं. मैंने पहले का कुछ नहीं देखा था. फिर देखकर सीखा.

अपने किरदारों के बारे में पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया,

मेरे करियर में सिर्फ मेरे किरदारों का योगदान है. उन्होंने पकंज त्रिपाठी को बनाया है. मैं कहीं लॉन्च नहीं हुआ. कोई मेरा गॉडफादर नहीं है. मेरे सारे किरदारों ने ही मुझे बनाया है. प्राइम वीडियो की टीम ने मिलकर मेरी तारीफ की तो मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप सच बोल रहे हैं?

पंकज त्रिपाठी बोले कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कालीन भैया इतना बड़ा बन जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की OMG 2 के गाने 'हर-हर महादेव' देखकर लोगों ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement