'पंचायत' की रिंकी ने पॉपुलैरिटी के मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया
इस हफ्ते देश के सबसे पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में 'पंचायत' से सिर्फ सान्विका ही नहीं, जीतेंद्र कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और चंदन रॉय के नाम भी शामिल हैं.
-picsart-aiimageenhancer.webp?width=210)
Panchayat देश की सबसे पॉपुलर वेब सीरिज में से एक है. जनता के बीच इस शो के एक्टर्स और कैरेक्टर्स खूब पसंद किए गए. सचिव जी, विनोद, बनराकस के बाद इस लिस्ट में नया नाम रिंकी का जुड़ गया है. रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्टर Sanvikaa ने तो गजब ही ढा दिया है. इंटरनेट पर लोग उनकी इतनी बातें कर रहे हैं कि उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में Shahrukh Khan को भी पीछे छोड़ दिया है.
IMDb हर हफ्ते देश के सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी करता है. इस हफ्ते इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं आमिर खान. क्योंकि उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. और बेहद पसंद की जा रही है. दूसरे नंबर पर हैं Aishwarya Rai Bachchan. तीसरी रैंक मिली है सान्विका को. शाहरुख इस सूची में चौथे नंबर पर रहे. सान्विका के अलावा इस लिस्ट में 'पंचायत' के कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं.
छठा रैंक मिला है अशोक पाठक को, जो ‘पंचायत’ में विनोद का किरदार निभाते हैं. 9वें नंबर पर हैं सचिव जी उर्फ जीतेंद्र कुमार. इस पॉपुलैरिटी लिस्ट में 20वीं रैंक मिली है फैसल मलिक यानी प्रह्लाद चा को. 35वें पायदान पर रहे रघुबीर यादव, जो कि प्रधान पति की भूमिका में नज़र आते हैं. और 50वें नंबर हैं चंदन रॉय, जो कि सहायक सचिव विकास का कैरेक्टर प्ले करते हैं.
IMDb पॉपुलैरिटी लिस्ट में तीसरा नंबर पाने की जानकारी सान्विका ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस बात पर अपनी खुशी और हैरानी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा,
“कमाल. ये सब मेरे इन्सपिरेशन हैं और हमेशा मुझसे ऊपर ही रहेंगे. मगर उनके बीच एक दिन के लिए होना बहुत बड़ी बात है. इस सरप्राइज के लिए शुक्रिया IMDB.”
'पंचायत' एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है. इसे TVF ने बनाया है, जिसे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. बीते 24 जून को इस शो का चौथा सीज़न रिलीज़ हुआ, जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा. मगर पिछले तीन सीज़न की गुडविल की बदौलत चौथा सीज़न भी व्यूअरशिप के मामले में हिट हो गया है. इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और स्वानंद किरकिरे जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: कैसा है 'पंचायत' का सीजन 4? देखिए वेब सीरीज रिव्यू