पाकिस्तानी एक्टर और स्क्रीनराइटर हैं यासिर हुसैन इन्होंने 'पठान' देखने के बादफिल्म की आलोचना की है. इस फिल्म की तुलना उन्होंने वीडियो गेम से कर डाली है.जिसके बाद से उन पर शाहरुख फैंस का गुस्सा बरस रहा है. लोग कह रहे हैं कि यासिरफिल्म की सफलता से जलन के मारे ये सब बोल रहे हैं. 'पठान' के कॉन्टेंट को देखते हुएइसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. मगर 22 मार्च को ये फिल्म एमेज़ॉन प्राइमवीडियो पर रिलीज़ हुई. जिसकी वजह से अब पाकिस्तान की जनता भी इसे देख पा रही है.'पठान' देखने के बाद यासिर ने शाहरुख और सलमान वाले सीक्वेंस की एक फोटो शेयर की.साथ में लिखा देखिए वीडियो.