The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों को यहां देख सकते हैं

'कोडा' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
lallantop
ऑस्कर में फिल्म कोडा को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला. फोटो- ऑस्कर
pic
दीपेंद्र गांधी
28 मार्च 2022 (Updated: 9 फ़रवरी 2023, 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स हो चुके हैं. लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुई इस सेरेमनी में कोडा को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला. वहीं विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड, जेसिका चेस्टेन को मिला. ऐसे ही बहुत सी कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स दिए गए. अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्मों को अगर देखने का है मन, तो आप सही जगह आए हैं.
 



 
# अवॉर्ड कैटेगरी – बेस्ट पिक्चर विनर – कोडा
कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 3
डायरेक्टर- सायन हेडर स्टारकास्ट-एमिलिया जोन्स, यूजेनियो डर्बेज़, ट्रॉय कॉटसर, डेनियल डुरांट
बेसिक प्लॉट- मेसाच्यूसेट्स के तटीय शहर ग्लोस्टर में रहती है 17-18 साल की रूबी. वो एक कोडा है - मतलब, चाइल्ड ऑफ डेफ अडल्ट्स. यानी न सुन सकने वाले दंपत्ति का बच्चा. परिवार में वो अकेली है जो बोल-सुन सकती है. पिता का मछली पकड़ने का कारोबार है. उसमें मदद करती है. आगे जब वो सिंगिंग और म्यूजिक को अपना करियर बनाना चाहती है तो परिवार का क्या रिएक्शन होता है, क्या उधेड़बुन पैदा होती है, क्या भावुक कर देने वाले पल पैदा होते हैं, ये हम देखते हैं.
कहां देखें- एप्पल टीवी प्लस
 

 


 



# अवॉर्ड कैटेगरी – एक्टर इन लीडिंग रोल विनर – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
डायरेक्टर- रेनाल्डो मार्कस ग्रीन स्टारकास्ट- विल स्मिथ, ऑनजैन्यू एलिस, सानिया सिडनी कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 6
बेसिक स्टोरी- ये कैलिफॉर्निया में रहने वाले रिचर्ड विलियम्स नाम के शख्स की कहानी है. रिचर्ड सिक्योरिटी का छोटा मोटा बिज़नेस चलाता है. उसकी पत्नी ब्रांडी नर्स है. वो अपनी दो बेटियों वीनस और सेरेना की दुनिया की बेस्ट टेनिस प्लेयर बनाना चाहते हैं. इसकी प्लानिंग रिचर्ड ने बच्चियों के जन्म से पहले से कर रखी है. लेकिन दिक्कतें कई हैं. टेनिस वाइट लोगों का गेम है. इसमें पैसा बहुत लगता है और सामाजिक स्तर पर ब्लैक होना एक युद्ध से कम नहीं. रिचर्ड अपना लक्ष्य कैसे हासिल करता है, ये हम इस कहानी में देखते हैं.
कहां देखें- ये फिल्म अभी इंडिया में किसी भी प्लैटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. हाँ सिनेमाघरों में इसके शोज़ चल रहे हैं.
 

 


 



# अवॉर्ड कैटेगरी – बेस्ट डायरेक्टर विनर– जेन कैम्पियन (द पावर ऑफ द डॉग)
डायरेक्टर- जेन कैंपियन स्टारकास्ट- बेनेडिक्ट कम्बरबैच, कर्स्टन डस्ट, जेसी प्लेमंस, कोडी स्मिट-मैक्फी कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 12
बेसिक स्टोरी- 1925 का अमेरिका. मोंटाना राज्य. यहां का एक नामी रैंच मालिक है फिल. उज्जड़, हिंसक, क्रूर. उसका छोटा भाई एक विधवा महिला रोज़ से शादी कर लेता है. अपने घर ले आता है. रोज़ का एक बेटा भी है पीटर. इन दोनों के साथ फिल का व्यवहार कितना बुरा होता है, और उसका नतीजा किन शॉकिंग रूपों में सामने आता है ये आगे खुलता है.
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
 

 


 



# अवॉर्ड कैटेगरी – राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले) विनर – केनेथ ब्राना (बेलफास्ट)
डायरेक्टर- केनेथ ब्राना स्टारकास्ट- जूड हिल, कैट्रियोना बाफे, जेमी डॉर्नन, जूडी डेंच कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 7
बेसिक स्टोरी- ये फिल्म 1960-70 के दशक में घटती है. इस दौरान आयरलैंड में राजनीतिक और सामाजिक उथलपुथल चल रही थी. ये चीज़ें आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में रहने वाली एक फैमिली को इस कदर प्रभावित करती हैं कि उन्हें देश छोड़कर इंग्लैंड जाना पड़ता है. देश में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है, उसका वर्किंग क्लास पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, ये सब हमें 9 साल के बच्चे बडी के नज़रिए से जानने को मिलती हैं. ये कहानी फिल्म के डायरेक्टर केनेथ ब्राना के खुद के बचपन के अनुभवों से प्रेरित है.
कहां देखें- ये फिल्म अभी इंडिया में किसी भी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं है.
फिल्म 'बेलफास्ट' के एक सीन में कैट्रियोना बाफ, जैमी डॉर्नन और जूड हिल.
फिल्म 'बेलफास्ट' के एक सीन में कैट्रियोना बाफ, जैमी डॉर्नन और जूड हिल. जूड हिल ने ही फिल्म में उस बच्चे का रोल किया है, जिसकी नज़र से आपको कहानी देखने को मिलती है. 


 



# अवॉर्ड कैटेगरी – एनिमेटेड फीचर फिल्म विनर – एनकांतो
डायरेक्टर- जैरेड बुश, बायरन हावर्ड स्टारकास्ट- स्टेफनी बिएट्रिज़, मारिया सीसिलिया बोटेरो, जॉन लेगीज़ामो कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 2
बेसिक प्लॉट- कोलंबिया के पहाड़ों पर अपने परिवार के साथ रहती है मीराबेल. परिवार में सबसे पास जादुई शक्तियां हैं जिससे वो अपनी कम्युनिटी की मदद करते हैं लेकिन मीराबेल के पास ही कोई जादू नहीं है. एक दिन उसका परिवार अपना जादू खोने लगता है और मीराबेल ये पता लगाने निकलती है कि इसके पीछे का रहस्य क्या है.
कहां देखें- डिज़्नी+हॉटस्टार
फिल्म 'एनकांतो' का एक सीन.
फिल्म 'एनकांतो' का एक सीन.


 



# अवॉर्ड कैटेगरी– विजुएल इफेक्ट विनर – ड्यून (पॉल लैबर्ट, ब्रेन कॉर्नर )
डायरेक्टर- डेनिस विलनव स्टारकास्ट- टिमथी शालामे, ज़ेंदाया, रेबेका फर्ग्यूसन, ऑस्कर आइज़क, हावियार बार्डेम कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 10
बेसिक स्टोरी- ये भविष्य में हज़ारों साल आगे स्थित कहानी है. पॉल नाम के एक युवक की. वो एक नोबल फैमिली में पैदा हुआ है. विशेष दक्षताओं वाले इस युवक को अराकिस जाना होगा अपने परिवार और इंसानियत को बचाने के लिए. अराकिस एक खतरनाक रेतीला ग्रह है, जहां 'स्पाइस' नाम का बेहद दुर्लभ संसाधन मौजूद है जो पूरी मानवता के लिए जरूरी है. इसे लेकर कई पक्षों में युद्ध छिड़ा हुआ है.
कहां देखें- अमेज़ॉन प्राइम वीडियो.
फिल्म 'ड्यून' के एक सीन में रेबेका फर्ग्यूसन, ज़ेंदाया, हावियार बार्डेम और टिमथी शालामे.
फिल्म 'ड्यून' के एक सीन में रेबेका फर्ग्यूसन, ज़ेंदाया, हावियार बार्डेम और टिमथी शालामे.


 



# अवॉर्ड कैटेगरी– एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल विनर– एरियाना डिबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
डायरेक्टर- स्टीवन स्पीलबर्ग स्टारकास्ट- एंसेल एल्गॉर्ट, रेचल जेग्लर, माइक फेस्ट, मैडी ज़ीग्लर कुल ऑस्कर नॉमिनेशन- 7
बेसिक स्टोरी- 1957 का न्यू यॉर्क शहर. दो गैंग - वाइट अमेरिकी लड़कों और प्यूर्तो रीकन लड़कों का. दोनों के बीच झड़पें होती रहती हैं. दोनों पश्चिमी मैनहैटन में एक हिस्से पर अपना कंट्रोल चाहते हैं. इस बीच दोनों पक्षों के लड़के-लड़की में प्यार हो जाता है. हीर-रांझा वाला. टोनी और मारिया. लेकिन अंत तक जाते जाते चीजें ट्रैजिक हो जाती हैं.
कहां देखें- डिज़्नी+हॉटस्टार
 

 


इसके अलावा भी ऑस्कर से जुड़ी बड़ी खबरें और अपडेट आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगें. ऑस्कर से जुड़े वीडियो भी आप लल्लनटॉप सिनेमा पर देख सकते हैं.
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement