ईलू-ईलू करने वालों के बीच बहुत फेमस हैं ये क्यूटी पाई टाइप शब्द
इनका महत्व वही जानते होंगे जो नाइट कॉलिंग वाला टॉपअप कराने में खर्च हुए हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
'ऐ दिल है मुश्किल' का नया गाना आया है. क्यूटी पाई. इसके पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' का ब्रेकअप सांग आया था. ये फिल्म अपने अभिनव प्रयोगों के लिए याद रखी जाएगी. हम उस बारे में बात नहीं कर रहे कि जब करन जौहर को बीहड़ की पकड़ की तरह कैमरे पर बोलना पड़ा. हम इस बारे में भी बात नहीं कर रहे कि फिरौती भी कैसे देशभक्त हो गई. हम इस बारे में भी नहीं कह रहे कि रणबीर के साथ ऐश्वर्या को कास्ट किया गया. हम बात कर रहे हैं गानों के बोलों की.नमूना देखिए. ‘भूतकाल को भूल जा अब तू, आने वाला फ्यूचर वेरी वेरी ब्राइट है’. ‘कल्टी हुआ जो सैंया स्टूपिड तेरा, जीवित हुआ है फिर से क्यूपिड तेरा’. फिर वो 'बन्नो टशन तेरा अति फैंटास्टिक' हो या 'देवदास की तरह अफ़सोस वो करे, ते तू हंसके इनोसेंट सी शकल बनाए' हो. हिंदी और अंग्रेजी का 'मेरी सकल जवानी बस तुम तक' सरीखा प्रयोग करते हुए ये गीतों के हनी सिंह विमर्श तक पहुंच गए. हनी सिंह सालों पहले कह गए थे. 'तेरे मुच्चू मुच्चू नोनू सोनू मोनू वाली गल्लां चेते औंदियां'. ज्ञात इतिहास में रिलायंस या टाटा इंडिकॉम के रात्रिकालीन टॉकिंग वाले पैक पर की गईं बातों को मेनस्ट्रीम में लाने का ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं देखा गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=QrbIx5qBDJk
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड श्रेणी के लोग जिन बातों और जिन शब्दों को उचारते हैं. उन पर कई गाने बने. ये कुछ की-वर्ड्स हैं. जिन्हें '...और बताओ' 'खाना खाया' के बीच में डालकर बातें पूरी की जाती हैं. उन्हीं में से एक है क्यूटी पाई.आपको ये जानना चाहिए कि क्यूटी पाई का सर्वप्रथम प्रयोग एक कूकुर के लिए हुआ था. आज से 94 साल पहले. तो अगली बार गर्ल/बॉयफ्रेंड के लिए इस शब्द का प्रयोग करने के पहले एक बार सोच लीजिएगा. तो बात इस ओर भी जानी चाहिए कि शब्द क्यूटी कहां से आया. और बेहद आसान सा जवाब है कि Cute. क्यूटी हर उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल होता है, जो आपके हिसाब से बहुत आकर्षक है. क्यूट है. दैहिक सुंदरता के 'पैमाने' में भी खरा उतरे.

क्यूटी पाई क्या होता है? क्यूटी पाई बना है दो शब्दों से. क्यूटी और पाई. पाई 22/7 वाला नहीं. एप्पल वाला पाई हो सकता है. वैसा पाई जैसा खाकर जॉफरी मर गया था. अब अगर कोई इंसान पाई से भी ज्यादा मीठा है साथ ही साथ ही वो अत्यंत क्यूट है. वो क्यूटी पाई है. इसी नाम से निकोलस फिस्क ने एक कहानी भी लिखी है, जिसे तमाम "Cutie Pie by Nicholas Fisk". ज्यादा तो नहीं पढ़ा लेकिन शायद उनकी कहानी में क्यूटी पाई कोई टट्टू था.

क्यूटी पाई को जनरलाइज कीजिए. अमूमन बॉय/गर्लफ्रेंड इसे यूज करते हैं. और कौन से शब्द रहे जिन्हें यही तबका इस्तेमाल करता है. और ये प्रचलन में भी आए.
जानू
https://www.youtube.com/watch?v=g1lHStYud1oशोना
https://www.youtube.com/watch?v=uQqkbHfEPhoबेबी
https://www.youtube.com/watch?v=kffacxfA7G4Bae
बे कानपुर वाला नहीं. बे डेनिश था तो उसका मतलब टट्टी हुआ करता था. फिर इंटरनेट पर लोग बेबी के अर्थ में इस्तेमाल करने लगे. जानकार इसका एक अर्थ बताते हैं. Before anyone else. इसी क्रम में संवर्धित शब्द आया है बू.एंजल
इसके लिए मुझे ऊपरवाला माफ़ नहीं करेगा. फिर भी.https://www.youtube.com/watch?v=ncdLBvFIIco
हनी
