The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Old video of S S Rajamouli comparing hrithik roshan and prabhas surfaced on social media after arshad warshi statement about prabhas

"प्रभास की तुलना में ऋतिक कुछ भी नहीं हैं"- राजामौली

फिल्ममेकर एस एस राजामौली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऋतिक की तुलना प्रभास से कर रहे हैं.

Advertisement
hrithik roshan
सोशल मीडिया पर लोग एस एस राजामौली के इस कॉमेंट पर आपत्ति जता रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
21 अगस्त 2024 (Published: 07:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Joker के तीसरे पार्ट की संभावना पर बोले टॉड फिलिप्स, Siddharth Anand के साथ फिल्म करेंगे Akshay Kumar, Mufasa के तेलुगु ट्रेलर के लिए वॉइस ओवर करेंगे महेश बाबू. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. अनुपम खेर की फिल्म में इएन ग्लेन

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' वाले इएन ग्लेन महत्त्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. वो अपने हिस्से की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. इस फिल्म का म्यूज़िक ऑस्कर विनिंग म्यूज़िक डायरेक्टर एम एम कीरवानी कंपोज़ करेंगे.

2. 'जोकर' के तीसरे पार्ट की संभावना पर बोले फीलिप्स

वॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म 'जोकर: फोली अ डू' 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वैरायटी से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने इसके सीक्वल के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "दोनों फिल्में बनाना मेरे लिए बहुत मज़ेदार अनुभव रहा. लेकिन मुझे लगता है कि हम दुनिया से जो कहना चाहते थे, वो कह चुके हैं."

3. सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म करेंगे अक्षय कुमार

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद अपनी अगली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को उनका प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स प्रोड्यूस करेगा. ये एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म होगी. इसे मिलन लूथरिया डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

4. 'कहां शुरू कहां खतम' का मोशन पोस्टर आया

ध्वनि भानुशाली की फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' का मोशन पोस्टर आ गया है. इस फिल्म से ध्वनि बतौर एक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. आशिम गुलाटी फिल्म के मेल लीड हैं. इसे 'ज़रा हटके ज़रा बचके' फेम लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है. 'कहां शुरू कहां खतम' को सौरभ दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. ऋतिक रौशन-प्रभास की तुलना करते दिखे राजामौली

हाल ही में अरशद वारसी ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रभास की 'कल्कि' पर बात की. उन्होंने कहा फिल्म में उन्हें 'जोकर' बना दिया गया था. इसके बाद सुधीर बाबू ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के अरशद वारसी के इस कॉमेंट पर आपत्ति जताई. अब फिल्ममेकर एस एस राजामौली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऋतिक की तुलना प्रभास से कर रहे हैं. ये उनकी फिल्म 'बिल्ला' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है. वो कह रहे हैं, "जब 'धूम 2' रिलीज़ हुई तो मुझे बुरा लग रहा था कि हमारे पास ऋतिक रौशन जैसे एक्टर क्यों नहीं हैं. लेकिन अब 'बिल्ला' में प्रभास को देखकर मुझे लगता है कि प्रभास की तुलना में ऋतिक कुछ भी नहीं हैं." एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर आप इस तरह की बातें बोल सकते हैं, तो अरशद वारसी की बात भी एकदम जस्टिफाइड है"

6. 'मुफासा' के लिए वॉइस ओवर करेंगे महेश बाबू

एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर 26 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है. तेलुगु में मुफासा के किरदार के लिए महेश बाबू ने आवाज़ दी है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है. फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: S S Rajamouli की 'बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड' की कहानी पता चल गई

Advertisement