The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Nawazuddin Siddiqui narrates an anecdote when a make-up man blew powder on his face

नवाज़ को जूनियर आर्टिस्ट की लाइन में खड़ा कर मुंह पर पाउडर उड़ाया और कहा: "मेक-अप हो गया"

इससे पहले भी नवाज़ बता चुके हैं कि एक बार उन्हें सेट पर कॉलर पकड़कर खींचा गया था.

Advertisement
nawazuuddin-siddiqui
नवाज़ कई बार जूनियर आर्टिस्ट के दिनों के किस्से सूना चुके हैं
pic
अनुभव बाजपेयी
16 जून 2023 (Updated: 16 जून 2023, 02:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nawazuddin Siddiqui की फिल्म आ रही है, Tiku Weds Sheru. ट्रेलर 14 जून को आ गया. मगर ट्रेलर आते ही बवाल कट गया. हंगामा खड़ा हुआ, नवाज़ और अवनीत के किसिंग सीन पर. लोग कह रहे हैं कि नवाज़ अपने से 28 साल छोटी बच्ची को कैसे किस कर सकते हैं? ये पूरा मामला आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. फिलहाल हम बात कर रहे हैं ट्रेलर लॉन्च इवेंट की. इसमें नवाज़ ने उस दौर की कहानी सुनाई है, जब वो जूनियर आर्टिस्ट थे. उस समय उनके साथ कैसा सुलूक किया जाता था?

नवाज़ ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बताया कि जब वो जूनियर आर्टिस्ट थे, तो मेकअप के नाम पर उनके मुंह पर टैलकम पाउडर उड़ेल दिया जाता था. उन्होंने कहा: 

अभी मेरा जब मेकअप हो रहा था, तो मुझे वो समय याद आ रहा था, जब मैं जूनियर आर्टिस्ट था. मेरे साथ और कई जूनियर आर्टिस्ट भी रहते थे. एक बार तो ऐसा हुआ कि मेक-अप मैन ने हम सबको लाइन में खड़ा किया और सबके मुंह पर पाउडर उड़ा दिया. और कहा कि मेक-अप हो गया.

उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के दिनों का एक और किस्सा सुनाया. उनका कहना था:

मैंने जूनियर ऐक्टर के तौर पर बहुत रोल किए हैं. एक्स्ट्रा के तौर पर भी फ़िल्में कीं. फिर कई सालों के बाद 'मिस लवली' में लीड रोल मिला. मेरे कई पुराने दोस्त इस फिल्म में काम कर रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि मैं फिल्म में रोल कर रहा हूं. जब उन लोगों ने मुझे देखा, कहा: "अरे, तू यहां क्या कर रहा है?" मैंने उन्हें बताया कि मेरा लीड रोल है. साथ ही इस बात का भी वादा लिया कि किसी को न बताएं कि मैंने उनके साथ काम किया है. ऐसी और भी कई घटनाएं हुई हैं.

इससे पहले भी उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा सुनाया था. जब नवाज बड़ा नाम नहीं थे, लोग सेट पर उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते थे. स्पॉट बॉय पानी मांगने पर उन्हें इग्नोर कर दिया करते थे. कई प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों के सेट पर खाने के अलग-अलग टेंट होते हैं. जूनियर आर्टिस्ट अलग खाना खाते हैं. सपोर्टिंग ऐक्टर अलग और मेन लीड अलग बैठकर लंच या डिनर करते हैं. नवाज ने बताया कि वो अक्सर मेन लीड वाले ऐक्टर जहां खाते हैं, वहां जाकर खाने की कोशिश करते थे. पर उन्हें कॉलर पकड़कर बाहर कर दिया जाता था. उस समय उन्हें बहुत गुस्सा आता था.  

वीडियो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिप्रेशन को अर्बन इश्यू कहा, गुलशन देवैया बोले, इन्हें सीरियसली मत लीजिए

Advertisement