मुंबई की आर्थर रोड जेल में एक कैदी से 103 लोगों को कोरोना वायरस इंफेक्शन हो गया
इस जेल में अलग-अलग मामलों के 2800 कैदी बंद हैं.

मुंबई की ऑर्थर रोड जेल. यहां करीब 77 कैदी और 26 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 'इंडिया टुडे' से जुड़े सौरभ वक्तानिया ने इस बात की जानकारी दी. पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे.
एक कैदी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद, करीब 200 कैदियों और स्टाफ के सैंपल्स लिए गए थे. टेस्ट के लिए. इनमें से 103 पॉजिटिव आए. नतीजा 7 मई की शाम में आया. स्टाफ के लोगों को या तो जीटी अस्पताल ले जाया जाएगा या फिर सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल. वहीं कैदियों को जेल में ही क्वारंटीन किया जा सकता है या फिर उन्हें भी अस्पताल ले जाया जा सकता है.
महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने बताया कि ऑर्थर रोड जेल में करीब 2800 कैदी हैं. इसकी एक बैरक में कोरोना का एक पॉजिटिव केस पाया गया था, जिसके बाद बैरक के सभी कैदियों और स्टाफ का टेस्ट हुआ, फिर 103 लोग पॉजिटिव पाए गए. होम मिनिस्टर ने कहा कि सभी का इलाज किया जाएगा.
महाराष्ट्र में अब तक 16 हज़ार से भी ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3000 के करीब मरीज़ों की रिकवरी भी हुई है.
कौन-कौन बंद हैं जेल में?
बहुत से हाई-प्रोफाइल मामलों के आरोपी बंद हैं. कुछ ऐसे कैदी भी हैं, जिनके मामले अंडरट्रायल (विचाराधीन) हैं. जैसे दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले तारिक परवीन और सलीम महाराज इसी जेल में हैं. गैंगस्टर एजाज लकड़ावाल, गैंगस्टर कुमार पिल्लई भी इसी जेल में हैं. शीना बोरा मर्डर केस में संजीव खन्ना भी ऑर्थर रोड जेल में है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के भी कुछ आरोपी इस जेल में बंद हैं. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) बैंक स्कैम मामले में HDIL के प्रमोटर्स सारंग और राकेश वधावन भी अन्य दो आरोपियों के साथ इसी जेल में हैं. हालांकि राकेश और सारंग ने ज़मानत याचिका डाल हुई है. एक एप्लीकेशन भी लगाई है. सेशन कोर्ट से अपील की है कि उनकी बेल पर अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई हो, क्योंकि जेल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई पुलिस की इकॉनमिक ओफेंसेस विंग (EOW) ने इस आवेदन का विरोध किया था. अब रूटीन के हिसाब से सोमवार (11 मई) को ही सुनवाई होगी.
देखिये भारत में कोरोना कहां-कहां और कितना फैल गया है.
वीडियो देखें: कोरोना संक्रमण के दौर में भी इस राज्य के सैकड़ों डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ड्यूटी नहीं कर रहे!