The Lallantop
Advertisement

'रामायण' पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- "राम को योद्धा बता रहे हो! फंसोगे"

मुकेश खन्ना ने 'रामायण' में रणबीर कपूर की कास्टिंग पर भी आपत्ति जताई है. उन्हें लगता है कि 'एनिमल' वाली इमेज की वजह से वो इस रोल के लिए सही नहीं हैं.

Advertisement
ranbir kapoor. mukesh khanna, ramayana,
मुकेश ने कहा कि रणबीर एक अच्छे एक्टर हैं. मगर वो भगवान राम के किरदार में नहीं जमते.
pic
शुभांजल
13 अगस्त 2025 (Published: 12:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor, Nitesh Tiwari की Ramayana में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. जुलाई में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इस पर Mukesh Khanna ने अपनी नाराजगी जताई है. उनके अनुसार, रणबीर के लिए Animal वाली इमेज से पीछा छुड़ाना मुश्किल है. इसलिए वो भगवान राम के किरदार में फिट नहीं बैठते.

गलाटा इंडिया से हुई बातचीत में मुकेश ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक देखा, तो वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते थे. मगर उनकी टीम ने उन्हें ये कहते हुए रोक दिया कि ये AI जनरेटेड वीडियो है. इस इंटरव्यू में उन्हें ये बताया गया कि वो असली वीडियो है, जो मेकर्स ने खुद शेयर किया था. इस पर मुकेश ने कहा,

"छेड़-छाड़ करोगे तो फंसोगे. आप राम को योद्धा बता रहे हो. राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे. समुद्र के सामने तीर नहीं निकाला था. यहां आप बता रहे हो कि राम पेड़ पर चढ़ जाते हैं और ऊपर से तीर चलाते हैं. ये कृष्ण कर सकते हैं, अर्जुन कर सकते हैं, मगर राम नहीं करेंगे. अगर राम अपने आपको योद्धा बताते, तो कभी बंदरों से नहीं कहते कि मेरी मदद करो. वो रावण के खिलाफ अकेले काफी थे."

फिल्म में रणबीर की कास्टिंग पर बात करते हुए मुकेश ने आगे जोड़ा,

"वो (रणबीर) राम के मर्यादा पुरुषोत्तम की इमेज को कर पाएगा या नहीं, मुझे पता नहीं. रणबीर कपूर अच्छा एक्टर है. लेकिन उसकी भी पिछली इमेज बीच में है, जिसका नाम है 'एनिमल'. लेकिन मुझे उसका ऑब्जेक्शन नहीं है. कर जाएगा अच्छे से. लेकिन मुझे लगा कि यदि आपने राम को योद्धा राम बताया तो लोग एक्सेप्ट नहीं करेंगे."

इसी इंटरव्यू में मुकेश ने एक और घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि जब 'रामायण' का फर्स्ट लुक आया था, लगभग उसी दौरान एक मीडिया चैनल ने उन्हें कॉल किया था. उनसे पूछा गया कि बीफ खाने वाले रणबीर की कास्टिंग पर वो क्या सोचते हैं. मुकेश बताते हैं कि उस वक्त उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वो इस पर अब भी रिएक्ट नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रणबीर ने अबतक शायद बीफ खाना भी छोड़ दिया हो.

'रामायण' को 4000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. इस फिल्म पर काम करने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नामों को साथ लाया गया है. इनमें चार्ल्स रोवेन, हान्स ज़िमर, गाय नॉरिस, एआर रहमान शामिल हैं. रणबीर के अलावा यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय, शीबा चड्ढा और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स इस फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा. ‘रामायण’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: अब कपिल शर्मा पर क्यों भड़के मुकेश खन्ना?

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

तारीख: कहानी भारतीय फाइटर पायलट की जिसने पाकिस्तान की जेल से आजादी पाई

दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' के जवाब में BJP ले आई सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट में नाम का मुद्दा, क्या है पूरा मामला?
अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?
राहुल गांधी 'जान को खतरा' वाला बयान कोर्ट से वापस लेंगे, वजह भी बताई
दुनियादारी: आवारा कुत्तों से निपटने का क्या है दुनियाभर के देशों का तरीका? तुर्किए-चीन के तरीकों की खूब चर्चा
राजीव प्रताप रूडी ने फिर जीता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव, संजीव बालियान की हार इतनी चर्चा में क्यों?

Advertisement

Advertisement