'भीड़' में छोटी-छोटी कई कहानियां हैं. कुछ चौकीदारों की कहानी है. एक मां जो अपनीबेटी को लेकर चिंतित है. एक बेटी जो अपने पिता को लिए घूम रही है. एक पुलिस वाला औरएक डॉक्टरनी जो इन सबको जोड़ने वाली कड़ी है. इन कहानियों के सहारे 'भीड़' कई मुद्देउठाती है. क्लास, कास्ट, रिलीजन और पावर को कोरोना की पीठ पर लादकर ले चलती है.देखिए वीडियो.