The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Money Heist part five Final season volume one to release on this date-

‘Money heist-5’ के ट्रेलर से तो लग रहा है कि इस बार प्रोफेसर की शामत आई है

नैरोबी का, बर्लिन का सब का बदला ले पाएगा प्रोफेसर ?

Advertisement
Img The Lallantop
क्या सीजन 5 में प्रोफेसर का खेल खत्म ?
pic
लल्लनटॉप
3 अगस्त 2021 (Updated: 3 अगस्त 2021, 10:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज़ ‘Money heist’ के पांचवे सीज़न की पहली किश्त यानी वॉल्यूम 1 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस वॉल्यूम में कुल पांच एपिसोड्स होंगे. हर एपिसोड 45 से 50 मिनट के बीच का होगा. कैसा है इस मच अवेटिड सीरीज़ का ट्रेलर आइये इस पर विस्तार से बात करते हैं. #कॉन्सेप्ट ऑफ़ ‘Money heist’ ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश टीवी शो है. जैसा कि नाम से जाहिर है, ये कहानी डकैती की है. इस शो ने नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दुनिया भर में ज़बरदस्त लोकप्रियता बटोरी. शो के प्रोफेसर, बर्लिन, नैरोबी, टोकियो, रियो, हेलसिंकी जैसे किरदार लोगों के दिलों में घर कर गए. इन किरदारों द्वारा चोरी के दौरान पहना गया स्पेनिश पेंटर डाली का मास्क दुनिया भर में आंदोलनों का प्रतीक बन गया. 'मनी हाइस्ट' से ‘बेला चाओ’ नाम का इटालियन गीत सालों बाद दुबारा पॉपुलर कल्चर में आ गया.
कहानी के अनुसार इस वक़्त प्रोफेसर की गैंग को बैंक ऑफ़ स्पेन में घुसे हुए सौ घंटे से भी ऊपर का समय हो गया है. इधर बाहर खुन्नस खा के बैठी एलिशिया जी ने भी प्रोफेसर की प्लानिंग की फुल लंका लगाकर उन्हें ज़ंजीर में कैद कर लिया है. जिस कारण अंदर सब ऑटोमेटिकली 'आत्मनिर्भर' हो गए हैं. उपर से इनकी बैंड बजाने कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने आर्मी भी बुला ली है. क्या होगा प्रोफेसर और उसकी टीम का अंजाम शो में देखने को मिलेगा.
अब तक इस शो के 4 सीज़न आ चुके हैं. इन 4 सीज़न्स के कुल चालीस एपिसोड्स अगर आपने नहीं देखे हों. तो सीजन 5 देखने से पहले निपटा दें ताकि सीजन 5 आपको बेहतर समझ आए.
प्रोफेसर इस बार चंगुल में फंस गए हैं.
प्रोफेसर इस बार चंगुल में फंस गए हैं.

#कैसा है ट्रेलर एकदम मसालदानी. जैसे मसालदानी में हर टाइप के मसाले होते हैं वैसे ही ‘Money heist’ भी एक मसालेदार शो है. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस ,ड्रामा सब कूट-कूट के भरा हुआ है. सीज़न 2 से नेटफ्लिक्स जैसे ब्रैंड का फाइनेंशियल बैकअप भी मिल गया है तो एक से एक जामफाड़ एक्शन सीक्वेंस वगैरह देखने को मिलते हैं. सीज़न 5 के ट्रेलर में भी यही सब दिख रहा है. सिनेमेटोग्राफी ज़बरदस्त लग रही है. फाइट कोरियोग्राफी पिछले सीज़न की तरह इसमें भी कमाल लग रही है. बाकी जिन्होंने पिछले सीज़न्स देखे हैं उनको इस बात का अंदाज़ा होगा ही कि ये शो 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस', 'धूम' टाइप का ही है. फिजिक्स के लॉ भुलाकरऔर लॉजिक वाले चक्षु को शटडाउन करके एन्जॉय करने वाली चीज़ है. एन्जॉय करें और दुआ करें एलिशिया जी प्रोफेसर साब को शारीरिक पीड़ा ना दें.
#कौन कौन है शो में प्रोफेसर का रोल करते हैं अल्वारो मोर्टे. कमाल के एक्टर हैं. आजकल तो भयंकर लोकप्रिय हैं. एक क्रिमनल माइंडेड नर्ड की शानदार भूमिका निभा रहे हैं. टोकियो का किरदार उर्सुला कोर्बेरो निभाती हैं. इस शो से पहले 'द ट्री ऑफ़ ब्लड' में उर्सुला ने रेबेका का किरदार निभाया था. उसकी भी हर जगह जमकर तरीफ़ हुई थी. भयंकर पॉपुलर हो रहे बर्लिन का करैक्टर प्ले करते हैं पेड्रो अलोंसो. हंसने में अर्चना पूरन सिंह और सिद्धू पाजी को भी कॉम्पलेक्स देने का माद्दा रखने वाले डेनवर की भूमिका जैमी लोरेंटे निभाते हैं. और सबकी फ़ेवरेट नैरोबी का रोल करती हैं एल्बा फ्लोर्स. एल्बा ने 2013 में 'विसेंटे फेर्रेर' नाम की स्पेनिश फ़िल्म में एक तमिल महिला का किरदार भी निभाया था.
 'विसेंटे फेर्रेर' में एल्बा.
'विसेंटे फेर्रेर' में एल्बा.

#कब आएगा

पहले पांच एपिसोडस यानी वॉल्यूम वन 3 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेंगे. बाकी के आधे माने वॉल्यूम 2 तीन दिसंबर को रिलीज़ होगा. यानी एक ही महीना बचा है पहला वॉल्यूम आने में. तैयारी कर लीजिए. बाकी कमिश्नर ने आर्मी भयंकर बुला ली है भाईलोग. एक आर्मी मैन तो भयंकर तगड़ा लग रहा है. मेको तो अभी से पैनिक हो रहा बायगॉड.

Advertisement