The Lallantop
Advertisement

दिसम्बर में भिड़ेंगी अल्लू अर्जुन, आमिर और अक्षय की फिल्में! बॉक्स ऑफिस पर बमबारी होगी

Shah Rukh Khan के बेटे AbRam का डेब्यू भी उसी महीने होने जा रहा है.

Advertisement
movies in december 2024 pushpa 2 baby john mufasa
अल्लू अर्जुन और विकी कौशल की फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी.
pic
यमन
13 अगस्त 2024 (Published: 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिसम्बर में बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धुआं होने वाला है. हिंदी, साउथ, हॉलीवुड, सभी की तगड़ी फिल्में आपस में भिड़ने वाली हैं. बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो या कलेश, फायदा ऑडियंस का होगा. कौन-सी हैं ये फिल्में जो दिसम्बर में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं, जानने के लिए पढ़ते जाइए.    

#1. पुष्पा 2: द रूल
डायरेक्टर: सुकुमार 
कास्ट: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदन्ना, फहाद फासिल 
रिलीज़ डेट: 06 दिसम्बर 2024 

दिसम्बर 2021 में ‘पुष्पा: द राइज़’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म की सीधी टक्कर नॉस्टैलजिया से भरी ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ से थी. उसके बावजूद इस फिल्म ने दुनियाभर से 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे पार्ट को लेकर भी तगड़ी हाइप बनी हुई है. मेकर्स ने पूरे बाजे-गाजे के साथ अनाउंस किया कि वो 15 अगस्त 2024 की तारीख पर अपनी फिल्म सिनेमाघरों में उतारेंगे. लेकिन फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तय समय पर पूरा नहीं हो सका. एडिटर ने फिल्म छोड़ दी. कुछ हिस्से फिर से शूट किए गए. इस वजह से फिल्म खिसकती चली गई. मेकर्स ने फिर से स्टेटमेंट रिलीज़ किया. बताया कि फिल्म तैयार नहीं हुई है, और अब ये 06 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ‘पुष्पा 1’ का बजट करीब 188 करोड़ रुपये था. वहीं दूसरे पार्ट का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है. 

#2. छावा 
डायरेक्टर: लक्ष्मण उतेकर 
कास्ट: विकी कौशल, रश्मिका मंदन्ना
रिलीज़ डेट: 06 दिसम्बर 2024

विकी कौशल की ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. विकी ने फिल्म में उनका रोल किया है. रश्मिका मंदन्ना, संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई बनी हैं. ‘छावा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म ने काफी पहले से 06 दिसम्बर की रिलीज़ डेट पर अपना रुमाल रखा हुआ था. लेकिन अब उसी दिन ‘पुष्पा 2’ भी रिलीज़ होने वाला है. इससे दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘छावा’ के मेकर्स अपनी फिल्म खिसका सकते हैं, हालांकि उन्होंने ऐसी कोई हिंट नहीं दी है. बीते साल विकी की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का क्लैश ‘एनिमल’ से हुआ था. स्केल के मामले में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म बड़ी थी. फिर भी दोनों फिल्मों को फायदा हुआ. ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ के केस में भी ऐसा कुछ हो सकता है. 

#3. वेलकम टू द जंगल 
डायरेक्टर: अहमद खान 
कास्ट: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन 
रिलीज़ डेट: 20 दिसम्बर 2024 

अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘वेलकम टू द जंगल’ को लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट के साथ बनाया जा रहा है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकी श्रॉफ, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नानडेज़, मीका सिंह उन्हीं में से कुछ नाम हैं. फिल्म को भारी कास्ट के साथ अनाउंस किया गया. लेकिन उसके बाद ये कई मौकों पर गलत कारणों से न्यूज़ में रही. पहले खबर आई कि प्रोड्यूसर्स के बीच अनबन के चलते शूट रुक गया है. फिर बताया गया कि संजय दत्त ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. ‘वेलकम’ के पिछले दोनों पार्ट्स का हिस्सा रहे नाना पाटेकर ने कहा कि मेकर्स के पास कोई स्क्रिप्ट ही नहीं थी, इसलिए उन्होंने ये फिल्म नहीं की. हाल ही में अक्षय ने बताया कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की 40 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो 20 दिसम्बर को अपनी फिल्म उतारेंगे. इस डेट में कोई बदलाव होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं बताया गया है. 

#4. मुफासा: द लायन किंग 
डायरेक्टर: बेरी जेनकिंस
रिलीज़ डेट: 20 दिसम्बर 2024 

साल 2019 में आई ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्ज़न में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने अपनी आवाज़ दी थी. अब इसकी प्रीक्वल फिल्म ‘मुफासा’ आ रही है. इस फिल्म के लिए शाहरुख और आर्यन के अलावा अबराम ने भी डब किया है. ‘द लायन किंग’ ने इंडिया में करीब 158 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये एक पॉपुलर फ्रैंचाइज़ है. इंडिया में भी फिल्म की ऑडियंस है. उस लिहाज़ से भी ये यहां अच्छे नंबर दर्ज कर सकती है. 

#5. सितारे ज़मीं पर 
डायरेक्टर: आर.एस. प्रसन्ना 
कास्ट: आमिर खान, जेनेलिया डिसूज़ा 
रिलीज़ डेट: 25 दिसम्बर 2024 

आमिर खान की कमबैक फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है. ये साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म Campeones का हिंदी रीमेक है. कहानी एक बास्केटबॉल कोच की है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को ट्रेन करता है. आमिर कोच के रोल में नज़र आएंगे. पहले उन्होंने ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया. बाद में रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ा लेकिन अंत में जाकर आमिर ने ही एक्टिंग करने का फैसला लिया. 

#6. बेबी जॉन 
डायरेक्टर: कालीस 
कास्ट: वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश 

‘बेबी जॉन’ एटली की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. कालीस ने इसे डायरेक्ट किया है और एटली फिल्म के प्रेजेंटर हैं. पहले ये फिल्म मई में आने वाली थी, लेकिन फिर अनाउंस किया गया कि इसे 25 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा. बीते महीने खबर आई थी कि ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का कैमियो भी होने वाला है. मेकर्स ने उनके लिए एक बड़ा मासी एक्शन सीक्वेंस भी तैयार किया है.                       
           
       
 

वीडियो: लापता लेडीज़ के बाद आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement