The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर में स्पीच का मौका छिनने पर गुनीत मोंगा को सांस आनी बंद हो गई थी, अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

एम.एम. कीरवानी ने बताया कि वो ज़्यादा एक्साइटेड नहीं थे. मगर गुनीत को उस घटना के बाद हॉस्पिटलाइज़ करवाना पड़ा.

Advertisement
guneet monga, oscars 2023, the elephant whisperers
ऑस्कर जीतने के बाद डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेज़ के साथ गुनीत मोंगा.
font-size
Small
Medium
Large
25 मार्च 2023 (Updated: 25 मार्च 2023, 19:31 IST)
Updated: 25 मार्च 2023 19:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Oscar 2023 के स्टेज पर एक कांड हुआ. Guneet Monga ने The Elephant Whisperers के लिए अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड जीतने के बाद डायरेक्टर Kartiki Gonsalves ने स्पीच दी. मगर जैसे ही गुनीत मोंगा के बोलने की बारी आई ऑस्कर ने अपना बैकग्राउंड म्यूज़िक बजाकर उन्हें रोक दिया. अब Naatu Naatu के लिए ऑस्कर जीतने वाले MM Keeravani ने बताया है कि इस घटना के बाद गुनीत इतनी परेशान हो गईं कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा.

आप ये वीडियो देखिए. इससे समझ आएगा कि अकैडमी ने कैसे गुनीत को स्पीच नहीं देने दिया-

पब्लिक ने तुरंत ये चीज़ पकड़ ली और जी भरके अकैडमी को इस हरकत के लिए कोसा. इंडिया लौटने के बाद गुनीत मोंगा से इस बारे में पूछा गया. बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए गुनीत ने कहा-

''मेरे चेहरे पर शॉक का भाव था. मैं बस ये कहना चाहती थी कि इंडियन प्रोडक्शन के लिए ये इंडिया का पहला ऑस्कर है. जो कि बहुत बड़ी बात है. मेरा दिल जोर से धड़कने लगा था. क्योंकि मुझे लगा कि मैं यहां तक आकर भी अपनी बात नहीं कह पाई. ऐसा मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ. मुझे बोलने नहीं दिया गया, इसके लिए वेस्टर्न मीडिया ने भी अकैडमी को बहुत सुनाया. लोग ऑफेंड हो गए कि मुझे अपनी स्पीच देने का मौका नहीं मिला. इस बारे में कई वीडियोज़ और ट्वीट्स ऑनलाइन मिल जाएंगे, जहां लोग इस बात पर अपनी निराशा ज़ाहिर कर रहे हैं. ये इंडिया का मोमेंट था, जो मुझसे छीन लिया गया.''  

हालांकि इसमें गुनीत ने कहीं अस्पताल में भर्ती होने वाली बात का ज़िक्र नहीं किया. ऑस्कर जीतने के बाद इंडिया लौटे म्यूज़िक कंपोज़र एम.एम. कीरवानी ने अपने इंटरव्यू में ये कहानी बताई. गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में कीरवानी ने ऑस्कर जीतने के वक्त उन्हें क्या महसूस हो रहा था, इस पर बात करते हुए कहा-

''यूनिवर्स ने मेरी प्रार्थना सुन ली और ये हो गया. उसकी वजह से मैं एक्साइटेड था. मगर इतना एक्साइटेड नहीं था कि मुझे सांस आनी बंद हो जाए. और मुझे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़े. जैसा कि दूसरी अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा के साथ हुआ. उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. जिसकी वजह से उन्हें सांस अटकने लगी. उन्हें हॉस्पिटलाइज़ करवाना पड़ा.''  

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में 'द एलीफैंट विस्परर्स' को ऑस्कर मिला. इसे कार्तिकी गोंज़ाल्वेज़ ने डायरेक्ट किया था. और गुनीत मोंगा की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. इसीलिए जब अवॉर्ड मिलने की घोषणा हुई, तो कार्तिकी के साथ गुनीत भी स्टेज पर गईं. अमूमन जितने भी लोग स्टेज पर अवॉर्ड लेने जाते हैं, उन्हें स्पीच देने का मौका मिलता है. मगर गुनीत से ये मौका छीन लिया गया. 

वीडियो: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में इंडिया का खाता खोला Elephant Whisperers ने

thumbnail

Advertisement