Amazon Prime Video के सबसे पॉपुलर शो Mirzapur के तीसरे सीज़न (Mirzapur 3) कीरिलीज़ डेट आ गई है. ये शो 2018 में शुरू हुआ था. उसके बाद दूसरा सीज़न 2020 में आया.तीसरे सीज़न में मेकर्स ने अच्छा-खासा टाइम लिया. किसी भी शो की खबर आती तो फैन्स बसयही पूछते, कि ‘मिर्ज़ापुर 3’ कब आ रहा है. मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि शो का तीसरासीज़न 05 जुलाई को आने वाला है. ये घोषणा एक छोटे टीज़र के ज़रिए की गई. टीज़र मेंकुलभूषण खरबंदा का नैरेशन सुनाई पड़ता है. आगे क्या घटने वाला है, वो उसी की कहानीसुनाते हैं. कैसे शेरों का सामना सवा शेरों से होगा. गर्दा कटेगा. पर्दा हटेगा औरगलियां लहू-लुहान होंगी जैसी बातें कही गई. देखें वीडियो.