The Lallantop
Advertisement

काजोल का ज़ूम कर भद्दा वीडियो लिया, मिनी माथुर बोलीं - "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई..."

मिनी माथुर ने पैपराज़ी और काजोल को ट्रोल करने वालों को कायदे से झाड़ा है.

Advertisement
kajol viral video, mini mathur
काजोल 'द ट्रायल 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शरीक हुई थीं.
pic
यमन
24 अगस्त 2025 (Published: 08:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Kajol के शो The Trial के दूसरे सीज़न का ट्रेलर लॉन्च किया गया. उस इवेंट में काजोल भी मौजूद थीं. इवेंट से एक पैपराज़ी ने काजोल का एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग काजोल को लेकर असंवेदनशील और भद्दी किस्म की बातें लिखने लगे. कोई उनके वजन पर कमेंट करने लगा, तो किसी को उनकी ड्रेस से आपत्ति थी. होस्ट और एक्टर Mini Mathur ने ऐसे सभी लोगों को कायदे का जवाब दिया. पैपराज़ी वाले वीडियो में दिखता है कि जब काजोल स्टेज पर आती हैं तो उन्हें ज़ूम कर के दिखाया गया. मिनी ने इस बात पर पैपराज़ी की भी क्लास लगाई.

उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया,

उनकी बॉडी पर ज़ूम करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुम लोग ये तय नहीं कर सकते कि वो कैसी दिखेंगी.

mini mathur kajol
मिनी के कमेंट का स्क्रीनशॉट.  

ये पहला मौका नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने पैपराज़ी को सुनाया हो. इससे पहले भी प्राइवेसी जैसे मसलों को लेकर एक्टर्स अपनी आपत्ति दर्ज कर चुके हैं. हाल ही में किसी ने चुपचाप एयरपोर्ट पर दीपिका और उनकी बेटी दुआ का वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर डाल दिया. सेलेब्रिटीज़ सुरक्षा कारणों के चलते बच्चों का चेहरा दिखाने से बचते हैं. उन्हें प्राइवेसी देना चाहते हैं. ऐसे में लोगों ने दीपिका का वीडियो डालने वाले को जमकर सुनाया. किसी ने लिखा कि दीपिका और रणवीर नहीं चाहते कि उनकी बेटी का चेहरा इंटरनेट पर दिखाया जाए. ऐसे में उनकी मर्ज़ी के बिना ये करना शर्मनाक है.

बाकी काजोल वाले वीडियो पर उनकी या उनकी टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उनके शो की बात करें तो ये साल 2023 में आए ‘द ट्रायल’ का सीक्वल है. 19 सितंबर को इसका दूसरा सीज़न जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा. दिग्गज एक्टर असरानी भी इस प्रोजेक्ट से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.         

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए

Advertisement