The Lallantop
Advertisement

मीना कुमारी पर फिल्म बनाने वाले थे मनीष मल्होत्रा, शुरू होने से पहले ही केस हो गया

मीना कुमारी के सौतेले बेटे ने फिल्म बनाने वालों को कोर्ट ले जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कुछ इंडस्ट्री वाले चोर हैं.

Advertisement
meena kumari biopic manish malhotra kriti sanon
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा इस फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले थे.
pic
यमन
19 जुलाई 2023 (Updated: 19 जुलाई 2023, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Meena Kumari पर बायोपिक बनने वाली है. ये खबर बीते काफी समय से उठती रहती है. पहले एक्ट्रेस और डायरेक्टर को लेकर कोई नाम बाहर नहीं आए थे. लेकिन हालिया अपडेट के मुताबिक कृति सैनन उनका रोल करेंगी. इस फिल्म को बनाएंगे सेलेब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा. बतौर डायरेक्टर ये मनीष की पहली फिल्म होगी. इस खबर के बाहर आते ही इस पर लीगल पचड़े में फंसने का खतरा मंडराने लगा. कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने मेकर्स को कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है. उनका कहना है कि फिल्म वालों ने उनकी परमिशन नहीं ली.

ताजदार अमरोही ने कोईमोई को बताया,

कुछ इंडस्ट्रीवाले बैंकरप्ट और चोर बन गए हैं. उन्हें मेरी दुनिया में ज़बरदस्ती दखल देने का कोई अधिकार नहीं. 

ताजदार का कहना है कि कोई भी उनसे बिना परमिशन लिए मीना कुमारी पर फिल्म नहीं बना सकता. इस बारे में उन्होंने जोड़ा,

मीना कुमारी मेरी मां थीं और कमाल अमरोही मेरे पिता. फिल्म बनाने वालों से पूछिए कि क्या ये लोग अपने माता-पिता पर फिल्म बनाएंगे. वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें कोई नहीं जानता था. मुझे लगता है कि ये फिल्म पूरी तरह झूठ से भरी होगी. 

ताजदार कमाल की पहली महमूदी के बेटे हैं. उनके पिता ने मीना कुमारी से दूसरी शादी की थी. वो बताते हैं कि वो मीना को छोटी अम्मी कहकर पुकारते थे. इन दोनों को लेकर उनका कहना था,

बाबा (कमाल अमरोही) 29 साल पहले गुज़र गए और छोटी अम्मी को गए 50 साल हो गए. लेकिन आज भी वो लोगों के ज़ेहन में ज़िंदा हैं. मैं कहूंगा कि बाबा से शादी करने के बाद ही छोटी अम्मी की बेस्ट फिल्में आई हैं. शादी से पहले वो मायथोलॉजिकल फिल्मों में काम कर रही थीं. कमाल अमरोही के आने के बाद उनके करियर का बेस्ट फेज़ आया. माना जाता है कि शादी के लिए बाबा छोटी अम्मी के घर गए थे. ऐसा नहीं है. छोटी अम्मी बाबा के घर आई थीं. उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के प्रेमी स्टूडियो के अंधेरे कोनों में मिलते थे. मेरे पेरेंट्स ने ऐसा नहीं किया. उनका प्यार फोन कॉल पर शुरू हुआ था. 

ताजदार को सिर्फ इस फिल्म से समस्या है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए दूसरे इंटरव्यू में कृति सैनन की तारीफ की थी. कहा कि वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपनी रेप्यूटेशन बरकरार रखने के लिए उन्हें ये रोल नहीं करना चाहिए. मीना कुमारी पर बनने वाली ये बायोपिक लंबे समय से पचड़े में फंसती रही है. मीना के निधन के बाद उनकी लाइफ के अलग-अलग पहलुओं में लोगों की रुचि रही. किसी ने उनकी ट्रैजिक लाइफ की तुलना हॉलीवुड आइकॉन मेरिलीन मुनरो से की. किसी को उनके परिवार की गरीबी की कहानियों में मज़ा आ रहा था. तो किसी को उनके अफेयर्स के बारे में जानना था. मीना एक दिलचस्प फिगर बनकर रह गईं. इस वजह से उन पर फिल्म बनाने वालों में सिर्फ मनीष मल्होत्रा का ही नाम नहीं. बताया जा रहा है कि ताजदार ने किसी और को भी मीना कुमारी की बायोपिक के राइट्स दे दिए हैं. उनका कहना है कि जल्द ही इस फिल्म की घोषणा की जाएगी.     

बाकी कृति-मनीष की फिल्म को लेकर ताजदार ने कहा कि वो अपने वकील से परामर्श लेकर ही एक्शन लेंगे. उनके वकील ने इंतज़ार करने को कहा है. बाकी उन्होंने जोड़ा कि वो और उनकी बहन रुखसार मेकर्स के खिलाफ लॉसूट भी फाइल करेंगे.          

वीडियो: किताबी बातें: मीना कुमारी की वो दास्तां जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement