सरकार से पहले था 'फ़र्ज़ी' के मेकर्स के पास नोटबंदी का प्लान!
मेकर्स को नोटबंदी होने के बाद 'फ़र्ज़ी' की स्क्रिप्ट बदलनी पड़ी.

शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' से अपना वेब सीरीज़ डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ विजय सेतुपति भी हैं. इसका प्लॉट कुछ यूं है कि एक ठग जाली नोटें छापता है और उसे रोकने में एक पुलिस वाला लगा हुआ है. इसे 'फैमिली मैन' बनाने वाले राज और डीके ने बनाया है. इसकी रिलीज़ से पहले मेकर्स ने एक बड़ी दिलचस्प बात साझा की है. इसके अनुसार उनके पास नरेंद्र मोदी सरकार से पहले ही नोटबंदी का आइडिया था.
बॉलीवुड लाइफ में छपी ख़बर के मुताबिक ‘फ़र्ज़ी’ मेकर्स ने 2016 में 'फर्जी' का प्लॉट नोटबंदी से जुड़ा हुआ लिखा था. उन्होंने ये स्क्रिप्ट देश में नोटबंदी अनाउंस होने से पहले ही लिख ली थी. ये तो सब जानते हैं कि देश में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा हुई थी. 8 नवंबर को रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान करते हुए कहा था:
आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नही रहेंगे.
राज और डीके ने 'फ़र्ज़ी' के लिए जो शुरुआती स्क्रिप्ट लिखी थी, उसमें एक पुलिस वाला नोटबंदी के आइडिया के साथ आता है. उसका कहना होता है कि देश में जालीनोटों के कारोबार को बंद करने का सिर्फ़ एक ही तरीका है कि पुराने नोटों को बंद कर दिया जाए. उस समय राज और डीके को नोटबंदी का मतलब नहीं पता था. उन्होंने ऐसे ही किसी शब्द का इस्तेमाल किया था. बाद में उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ कि उनका आइडिया असली साबित हुआ.
जब नोटबंदी हो गई तो राज और डीके के पास उन लोगों के फोन आने लगे, जिन्होंने स्क्रिप्ट पहले पढ़ रखी थी. उनको लगा उनका आइडिया तो पहले ही असलियत में घटित हो गया. यानी पुराना हो गया. इसलिए उन्होंने 'फ़र्ज़ी' के शुरुआती प्लॉट को बदला और जाली नोट छापने वाले की स्टोरी बनाया.
इस पर डीके का कहना है:
ये बड़ी दिलचस्प बात थी कि उन्होंने कुछ लिखा और वो रियल लाइफ में हो गया.
‘फ़र्ज़ी’ एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है. ये 8 एपिसोड की वेब सीरीज़ होगी, जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा. इसमें शाहिद कपूर और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. शाहिद कपूर अपनी पहली सीरीज़ ‘फ़र्ज़ी’ में एक कांडी आदमी बने हैं. ठग है ये अव्वल दर्जे का. हर चोर के पीछे पुलिस. ठीक उसी तरह शाहिद कपूर के पीछे विजय सेतुपति हैं. इसमें केके मेनन, अमोल पालेकर और राशि खन्ना जैसे ऐक्टर्स काम कर रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसकी रिलीज़ डेट 10 फरवरी रखी गई है.
वीडियो: विजय सेतुपति ने 'फर्ज़ी ' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख खान पर जो कहा आपको भी सुनना चाहिए