भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले शख्स पर मेगा बजट की फिल्म बनाने जा रहे हैं राजामौली
'मेड इन इंडिया' को अनाउंस करते हुए राजामौली ने बताया कि वो इस फिल्म की कहानी सुनकर हिल गए थे.

SS Rajamouli ने 19 सितंबर को एक बड़ा प्रोजेक्ट अनाउंस किया है. वो एक बायोपिक लाने जा रहे हैं. इसे किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा की बायोपिक बताई जा रही है. इस फिल्म का नाम होगा Made In India. इसे फिल्म को मेगा बजट पर बनने वाला मैग्नम ओपस बताया जा रहा है. कैच ये है कि राजामौली इस फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे. वो इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर और प्रेज़ेंटर जुड़े हुए हैं.
'मेड इन इंडिया' को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे. नितिन इससे पहले नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'फिल्मिस्तान' बना चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 'मित्रों', 'नोटबुक', 'जवानी जानेमन' और 'राम सिंह चार्ली' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए भी जाना जाता है. 'मेड इन इंडिया' को एस.एस. कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे हैं. कार्तिकेय, राजामौली के बेटे हैं. इस फिल्म को अनाउंस करते हुए राजामौली ने लिखा-
"जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक तौर पर झिंझोड़ दिया. बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है. मगर 'भारतीय सिनेमा के जनक' के ऊपर बायोपिक बनाने की सोचना, उससे भी ज़्यादा चुनौतीपूर्ण काम है. मगर हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं. बहुत गर्व के साथ मैं प्रेज़ेंट करता हूं 'मेड इन इंडिया'."
'मेड इन इंडिया' को भारतीय सिनेमा पर आधारित बायोग्राफिकल फिल्म बताया जाता रहा है. मगर इस फिल्म को अनाउंस करते हुए राजामौली ने खुद लिखा कि ये फिल्म 'भारतीय सिनेमा के जनक' माने जाने वाले शख्स के बारे में बात करेगी. दादासाहेब फालके को फादर ऑफ इंडियन सिनेमा कहा जाता है. इससे अंदाज़ा लगता है कि ये फिल्म दादासाहेब फालके की वो जर्नी बताएगी कि कैसे उन्होंने भारत में एक सिनेमा बनाने का कारखाना स्थापित किया.
दादासाहेब फालके ने 1913 में 'राजा हरिश्चंद्र' नाम की फिल्म बनाई थी. ये साइलेंट फिल्म थी, जिसे भारत में बनी पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म माना जाता है. उन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फीचर फिल्में और 27 शॉर्ट फिल्में बनाईं. 1969 में दादासाहेब के सम्मान में भारत सरकार ने एक अवॉर्ड शुरू किया. ये अवॉर्ड नेशनल अवॉर्ड्स के साथ ही दिया जाता है. ये सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिनका योगदान भारतीय सिनेमा में कमाल का रहा. आखिरी बार ये अवॉर्ड हिंदी फिल्म एक्ट्रेस आशा पारेख को दिया गया था. दादासाहेब फालके नाम पर कई फर्ज़ी अवॉर्ड शोज़ भी चलते हैं.
'मेड इन इंडिया' में कौन लोग काम करेंगे, पिक्चर कब तक बनकर तैयार होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस फिल्म से इतर राजामौली अगले कुछ दिनों में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये जंगल एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है. इसे राजामौली अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बनाएंगे. मगर इंटरनेशनल अप्रोच के साथ. इसे पैन-वर्ल्ड फिल्म कहकर प्रचारित किया जा रहा है.
वीडियो: राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत', इसकी कहानी, ट्रीटमेंट और कास्टिंग पर की बात