The Lallantop
Advertisement

RRR के सीक्वल पर बड़ा अपडेट, राजामौली नहीं बल्कि हॉलीवुड का कोई बंदा डायरेक्ट करेगा

ऐसा राजामौली की RRR और 'बाहुबली' की कहानी लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया है.

Advertisement
rrr sequel director
RRR की सीक्वल में भी राम चरण और एनटीआर होंगे
pic
अनुभव बाजपेयी
11 जुलाई 2023 (Updated: 11 जुलाई 2023, 18:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजामौली की लगभग सभी फ़िल्मों की कहानी उनके पिता विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी हैं. जाहिर है RRR और 'बाहुबली' की कहानी भी उन्हीं की कलम से निकली है. RRR का सीक्वल भी आने वाला है. इस पर काम भी हो रहा है. ऐसा खुद विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया है. इसके अलावा ये बात खुद राजामौली भी कन्फर्म कर चुके हैं.  

दरअसल राजामौली के करियर की दूसरी फिल्म Simhadri के बीस साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर विजयेन्द्र प्रसाद ने महा न्यूज से बात की. इस दौरान उन्होंने RRR के सीक्वल पर भी कुछ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि RRR 2 को बहुत बड़े लेवल पर बनाया जाएगा. इसकी मेकिंग हॉलीवुड के स्टैंडर्ड की होगी. उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि इसे एसएस राजामौली नहीं डायरेक्ट करेंगे. हालांकि ये फिल्म उनकी देखरेख में ही बनेगी. सम्भवतः राजामौली इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हों. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ विजयेन्द्र ने ये भी हिंट दिया कि RRR को राजामौली के सुपरविजन में कोई हॉलीवुड डायरेक्टर डायरेक्ट करेगा. लेकिन ऐसा स्पष्ट तौर से तब तक नहीं कहा जा सकता है, जब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट न हो जाए. RRR के सीक्वल पर कुछ दिन पहले राजामौली ने भी बात की थी. उन्होंने कहा था -

''मेरे पिता मेरी सभी फिल्मों के स्टोरी राइटर रहे हैं. हमने RRR 2 के बारे में थोड़ा डिस्कस किया. अब वो फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं.''

जूनियर एनटीआर ने भी कहा था:

मैं श्योर हूं कि अगर वो (राजामौली) इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनाते हैं, तो लोग उन्हें मार डालेंगे. उन्हें RRR 2 बनानी चाहिए. क्योंकि इस कहानी को भी उसके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए. मैं एक जर्नलिस्ट से बात कर रहा था. पता नहीं क्यों मगर फिल्म की बात करते हुए मैंने RRR फ्रैंचाइज़ बोल दिया. मैं उम्मीद करता हूं ये बात सच साबित हो जाए.

खैर, विजयेन्द्र प्रसाद ने राजामौली की महेशबाबू के साथ आने वाली फिल्म पर भी बात की है. उन्होंने बताया है कि राजामौली की इस फिल्म में बहुत तगड़ा ऐक्शन होने वाला है. ये RRR से भी ग्रैंड होने वाली है. इसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो सकती है. विजयेन्द्र प्रसाद ने ये भी बताया कि राजामौली महेश बाबू वाले प्रोजेक्ट के बाद 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे. इसे कई हिस्सों में बनाया जाएगा. खैर, वो तो भविष्य के गर्भ में है. पर इतना तय हो गया है कि RRR का सीक्वल आने वाला है.

वीडियो: 'अदिपुरुष' के ट्रेलर ने 5 मिनट में एक लाख likes पाने का रिकॉर्ड बनाया, KGF 2, RRR, Pushpa सबको पछाड़ा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement