The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Lakshya Lalwani and Raghav juyal starrer kill box office collection

लक्ष्य ललवानी-राघव जुयाल की 'किल' 11 करोड़ के पार

Nikhil Nagesh Bhat की Kill अपने एक्शन के लिए दुनियाभर में चर्चा में है.

Advertisement
raghav
'किल' को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है.
pic
गरिमा बुधानी
12 जुलाई 2024 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Netflix की फिल्म The Platform 2 का trailer आ गया है. Lakshya Lalwani और Raghav Juyal की Kill ने Box Office पर कितनी कमाई कर ली है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. एमेजॉन के क्राइम ड्रामा में एमिलिया क्लार्क

'गेम ऑफ़ थ्रोंस' फेम एमिलिया क्लार्क प्राइम वीडियो की ड्रामा सीरीज़ 'क्रिमिनल' में नज़र आएंगी. इस सीरीज़ में चार्ली हनम, रिचर्ड जेंकिन्स, जॉन हॉक्स जैसे कलाकार नज़र आएंगे. 'क्रिमिनल' की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

2. नेटफ्लिक्स फिल्म 'द प्लेटफॉर्म 2' का टीज़र रिलीज़

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द प्लेटफॉर्म 2' का ऑफिशियल टीज़र आ गया है. ये एक साई-फाई हॉरर फिल्म है. इसका पहला पार्ट 2019 में आया था. 'द प्लेटफॉर्म 2', 4 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

3. लक्ष्य-राघव की 'किल' 11 करोड़ के पार

लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में 7 दिनों में डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 11.36 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को निखिल नागेश भट ने डायरेक्ट किया है.

4. मराठी फिल्म 'घरात गणपति' का ट्रेलर आया

मराठी फिल्म 'घरात गणपति' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में निकिता दत्ता, भूषण प्रधान, अजिंक्य देव जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. फिल्म को नवजोत नरेन्द्र बंदीवाडेकर ने डायरेक्ट किया है. 'घरात गणपति' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. कार्थी जल्द शुरू करेंगे 'सरदार 2' की शूटिंग

तमिल स्पाय थ्रिलर फिल्म 'सरदार' का सीक्वल अनाउंस हो गया है. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कार्थी लीड रोल में होंगे. फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई, 2024 से चेन्नई में शुरू होगी. फिल्म को पी एस मिथ्रान डायरेक्ट कर रहे हैं. पहला पार्ट भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था.

6. रितेश देशमुख की 'पिल' ओटीटी' पर रिलीज़

रितेश देश्मुख की वेब सीरीज़ 'पिल' आज से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज़ है. रितेश के साथ पवन मल्होत्रा भी इस सीरीज़ में अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं. 'पिल' में 'रेड' फेम राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: 'जवान' की तारीफ में इंडिया की सबसे वॉइलेंट फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?

Advertisement