'किसी का भाई किसी की जान' पर डायरेक्टर बोले- ''ऐसा इंटरवल सीन किसी ने नहीं देखा होगा''
फरहाद सामजी ने ये भी कहा- ''हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ी प्रॉब्लम है. जितनी कामयाबी से मोहब्बत है, उतनी ही कामयाब लोगों से नफरत है.''
.webp?width=210)
ईद पर Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan आ रही है. इसे Farhad Samji ने डायरेक्ट किया है. उनका एक इंटरव्यू हुआ. पूछा गया, आपके हिसाब से ये पिक्चर कितनी कमानी चाहिए. कोई नंबर दिमाग में लेकर चले हैं. इस पर फरहाद ने कहा कि वो इस बारे में नहीं सोचते. उनका काम क्रिएटिव साइड का है. और उन्होंने ऐसा इंटरवल ब्लॉक तैयार किया है कि 'पहले किसी ने देखा नहीं होगा'. कलेक्शन का प्रोड्यूसर सोचेगा.
बॉलीवुड हंगामा के साथ फरहाद सामजी का इंटरव्यू हुआ. यहां उन्होंने 'किसी का भाई किसी की जान' से जुड़े तमाम मसलों पर बात की. फिल्म की कमाई के सवाल पर फरहान ने कहा-
''मैं आपसे कहूंगा कि आप बॉक्स ऑफिस नंबर्स प्रोड्यूसर से पूछें. मैं फिल्म के सीन्स के नंबर पर फोकस कर रहा हूं. अभी मेरा फोकस ये है कि 'एडिट में ये चीज़ निकालते हैं. ये चीज़ रखते हैं. ये एक्शन सीन बढ़ाते हैं. स्लो मोशन ऐड करते हैं.' अभी जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब मैं फिल्म के फाइनल एडिट पर काम कर रहा हूं. इसलिए मैं उन सीन्स पर बात कर सकता हूं. जैसे 'किसी का भाई किसी की जान' का इंटरवल पॉइंट बहुत बड़ा है. ऐसा इंटरवल सीन किसी ने नहीं देखा होगा. हमने क्लाइमैक्स एक्शन में ध्यान रखा है कि सलमान सर का हेरोइज़्म उभरकर सामने आए. मैं फिल्म के इन सेलिंग पॉइंट्स और क्रिएटिव पक्ष पर बात कर सकता हूं. बॉक्स ऑफिस के बारे में नहीं.''
'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'नैय्यो लगदा' पर बात हो रही है. सलमान ने खुद ही बताया कि पूरी टीम इस गाने को रिलीज़ करने के खिलाफ थी. मगर डायरेक्टर, हीरोइन और हीरो को वो गाना पसंद था. इसलिए उन्होंने 'नैय्यो लगदा' रिलीज़ कर दी. वो फिल्म का सबसे ज़्यादा चला हुआ गाना है. उसे यूट्यूब पर 105 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया जा चुका है.
इस बारे में पूछा फरहाद से पूछा गया कि मामला कहां फंस रहा था. उन्होंने बताया कि सारा कंफ्यूज़न इस बात को लेकर था कि सबसे पहले कौन सा गाना रिलीज़ किया जाए. क्योंकि उनके पास कई गाने थे. मगर उन्हें पहले कोई ऐसा गाना चाहिए था, जो 'धमाका' करे. ज़ी स्टूडियोज़ के साथ बड़ी माथापच्ची हुई. फिर सलमान ने आकर कहा, 'नैय्यो लगदा' रिलीज़ कर दो.
आखिर में फरहाद ने बताया कि वो फिल्म से क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा-
''मैं चाहता हूं हमारी इंडस्ट्री के लिए ये फिल्म चले. हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ी प्रॉब्लम है. जितनी कामयाबी से मोहब्बत है, उतनी ही कामयाब लोगों से नफरत है. हमें अपना ये माइंडसेट बदलने की ज़रूरत है. हम सबको साथ आकर एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए. अगर 'किसी का भाई किसी की जान' चल जाती है, तो इंडस्ट्री में जोश आ जाएगा. हमें अपनी इंडस्ट्री अलग लेवल तक ले जाना है.''
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान तो है हीं. उनके साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम भी काम कर रहे हैं. 21 अप्रैल को पिक्चर थिएटर्स में लग रही है.
वीडियो: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म फैन सर्विस के लिए बनी है