The Lallantop
Advertisement

KGF वाले यश ने 700 फैन्स के लिए जो किया उसे देख लोग बोले - 'ये होता है असली स्टार'

इससे पता चलता है कि उनकी कल्ट किस्म की फैन फॉलोइंग क्यों है.

Advertisement
kgf actor yash fans
यश के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है.
pic
यमन
18 दिसंबर 2022 (Updated: 18 दिसंबर 2022, 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022 कन्नड़ स्टार यश के लिए बहुत बड़ा रहा. उनकी मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज़ हुई. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1198 करोड़ रुपए कमाए. सिर्फ पैसे ही नहीं कमाए, बल्कि यश के स्टारडम को और भी ज़्यादा पुख्ता कर दिया. हाल ही में उनके इसी स्टारडम का नमूना देखने को मिला. बीती 15 दिसम्बर को फिल्म कम्पैनियन ने बेंगलुरू में एक इवेंट रखा, जहां उन्होंने यश से बातचीत की. बताया जा रहा है कि इस इवेंट की ऑडियंस में 700 से ज़्यादा लोग शामिल थे. 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट खत्म हुआ. उसके बाद यश ने कुछ ऐसा किया जिसने उनके फैन्स का दिल जीत लिया. यश ने वहां आए सभी 700 लोगों के साथ एक-एक कर फोटो खींचवाई. आमतौर पर ऐसे इवेंट्स में ये देखने को मिलता है कि एक्टर्स स्टेज से एक ग्रुप फोटो खींच लेते हैं, जहां सभी लोग दिख जाएं. यश को भी ये ऑप्शन दिया गया, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मना कर दिया. रिपोर्ट में कोट किये गए सोर्स ने बताया,

इवेंट ऑर्गनाइज़ करने वालों ने सुझाव दिया कि यश एक ग्रुप फोटो खींच लें. उन्होंने कहा कि वो हर फैन के साथ अलग-अलग फोटो खिंचवाएंगे.    

इवेंट से यश का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. उन्हें असली स्टार बता रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

Overwhelming moment. यश असली सुपरस्टार हैं. इतनी बड़ी कामयाबी के बाद ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा होगा. इंडियन सिनेमा के गेम चेंजर. 

उनके एक फैन ने यश के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,

किसी सपने के सच होने जैसा मोमेंट था. यश से मिलने पर मैं इमोशनल था, रौंगटे खड़े हो गए. 

यश के इस जेस्चर की वजह से इवेंट एक घंटे की देरी से खत्म हुआ. ऐसे स्वभाव की वजह से उनकी कल्ट किस्म की फैन फॉलोइंग बनी हुई है. KGF 2 के बाद उनके फैन्स को उनकी आने वाली फिल्मों का भी बेसब्री से इंतज़ार है. आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर यश ने ऑफिशियली कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि वो ‘यश 19’ नाम की फिल्म में काम करने वाले हैं. ये फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है. इस फिल्म को पैन इंडिया ऑडियंस को टारगेट करने के लिए ही बनाया जाएगा. इस फिल्म के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम दो हिंदी प्रोजेक्ट्स के साथ भी जोड़ा गया. इन दो प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म कर्ण पर आधारित होगी. एक्सेल के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट करेंगे.     

KGF 2 के बाद यश को दो मेगा बजट बॉलीवुड फिल्म के ऑफर हुई हैं, जिसमें से एक है ब्रह्मास्त्र 2

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement