The Lallantop
Advertisement

करण जौहर ने बताया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' फिल्म नहीं, वेब सीरीज़ होगी

Karan Johar ने एक फिल्म फेस्टिवल में कंफर्म किया कि वो अपनी फिल्म फ्रैंचाइज़ Student of the Year 3 को वेब सीरीज़ में तब्दील करने जा रहे हैं. डायरेक्टर का नाम भी पता चल गया.

Advertisement
karan johar, student of the year,
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' फिल्म नहीं, वेब सीरीज़ होगी.
pic
लल्लनटॉप
1 अप्रैल 2024 (Updated: 1 अप्रैल 2024, 04:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Student of the Year 3 बनने जा रही है. चंडीगढ़ में हो रहे सिनेवेस्चर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cinevesture International Film Festival) में Karan Johar ने SOTY 3 के बारे में बात की. उन्होंने को कंफर्म किया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' बन रही है. मगर कैच ये है कि SOTY 3 फिल्म नहीं, वेब सीरीज़ होगी.  

2012 में करण जौहर ने हाई-स्कूल रॉम-कॉम 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई थी. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 7 साल बाद 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आई. सेकंड पार्ट को 'आई हेट लव स्टोरीज़' फेम पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया. SOTY 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने लीड रोल्स किए. फिल्म बुरी पिटी. अब 4 साल बाद इस फ्रैंचाइज़ में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि SOTY 3 फिल्म नहीं, सीरीज़ के तौर पर डेवलप की जाएगी. हालिया मीडिया इंटरैक्शन में करण ने इसे कंफर्म कर दिया है.

ये भी बताया गया कि 'स्टूडेंट ऑफर द ईयर 3' को रीमा माया नाम की फिल्ममेकर डायरेक्ट करेंगी. करण ने CIFF में इस बारे में बात करते हुए कहा,

"जी ये उनके तरीके से बनाई जाएगी. मेरे तरीके से बिल्कुल नहीं. क्योंकि मैं रीमा माया की दुनिया में जाऊंगा, तो मैं उसे उनके नाम की तरह इल्यूज़न यानी 'माया' बना दूंगा. मैं चाहता हूं कि ये माया की वॉयस बने. वो इस सीरीज़ को अपनी तरह से बनाएं."   

करण जौहर अब डिज्नी+हॉटस्टार के साथ पार्टनरशीप में SOTY को फिल्म से वेब सीरीज में तब्दील कर रहे हैं. इस फ्रैंचाइज़ के तहत नए एक्टर्स को लॉन्च करने की रवायत रही है. हालांकि SOTY 2 में टाइगर श्रॉफ जैसे स्थापित एक्टर ने काम किया था. अब खबरें हैं कि तीसरे पार्ट में संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर काम कर रही हैं. शनाया और लक्ष्य ललवानी को लेकर करण जौहर के प्रोडक्शन में 'बेधड़क' नाम की फिल्म बनी है. जो कि शनाया का एक्टिंग डेब्यू प्रोजेक्ट होगा. उसके बाद उनकी SOTY 3 आएगी.

रीमा इंडीपेंडेंट फिल्ममेकर हैं. उनकी बनाई दो शॉर्ट फिल्में 'कुक्कू काउंटरफीट' और 'नॉक्टर्नल बर्गर' को प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. अब वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के तौर पर अपनी पहली वेब सीरीज़ बना रही हैं. ये सीरीज़ किस बारे में होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.  


ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहीं कनिका ने की है


 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement