The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kapil Sharma is getting 25 crores in fees for the great indian kapil show, know sunil grover and krushna abhishek fees

कपिल शर्मा को नेटफ्लिक्स शो के लिए जितनी फीस मिल रही है, उतने में एक पिक्चर बन सकती है

नेटफ्लिक्स पर आने वाले The Great Indian Kapil Show के लिए Kapil Sharma, Sunil Grover, Archana Puran Singh और Krushna Abhishek को कितने पैसे मिल रहे?

Advertisement
kapil sharma, sunil grover,
नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए कपिल शर्मा अपने करियर की सबसे ज़्यादा फीस पा रहे हैं.
pic
लल्लनटॉप
2 मई 2024 (Updated: 2 मई 2024, 02:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेडियन Kapil Sharma का नया शो The Great Indian Kapil Show नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में 7 साल बाद कपिल और Sunil Grover साथ आए हैं. ओवरऑल तो पब्लिक इस शो को पसंद कर रही है. मगर इसकी व्यूअरशिप वैसी नहीं रही, जैसी नेटफ्लिक्स को उम्मीद थी. ख़ैर, इसी बीच कपिल, सुनील और Archana Puran Singh की फीस के बारे में जानकारी आई है. इस शो के लिए कपिल शर्मा जितनी फीस ले रहे हैं, उतने में एक पिक्चर बन जाएगी. 

अर्चना पूरण की फीस है सबसे कम

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के 5 एपिसोड के लिए 26 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये उनके करियर की हाइएस्ट फीस है. वहीं सुनील ग्रोवर को हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपए मिल रहे हैं. इस रिपोर्ट में अर्चना पूरण सिंह की भी फीस बताई गई है. वो एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं. इनके अलावा कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए, किकू शारदा को 7 लाख रुपए और राजीव ठाकुर को 6 लाख रुपए की फीस मिल रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

कपिल-सुनील हैं दोस्त

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है. हर शनिवार इस शो का एक नया एपिसोड आता है, जिसमें फिल्म स्टार्स और सेलेब्रिटीज़ शिरकत करते हैं. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पहुंचे थे. फिर ‘अमर सिंह चमकीला’ की टीम प्रमोशन के लिए आई. क्योंकि ‘चमकीला’ भी सीधे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ हुई थी. इस शोे के पिछले एपिसोड में आमिर खान पहुंचे थे. जिसकी बड़ी चर्चा हुई. क्योंकि यहां आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता और फिल्म में अपनी परफॉरमेंस पर बात की थी. 

मगर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यूएसपी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का साथ आना रहा. पिछले महीने कपिल ने इस बाबत मीडिया से बात करते हुए कहा था, 

"सुनील, कृष्णा, किकु, राजीव और मैं लंबे समय से दोस्त हैं. जैसे आप स्क्रीन में हमें देखते हैं, रियल लाइफ में भी हम वैसे ही हैं. अर्चना जी को भी हम बेहद प्यार करते हैं."

कपिल शर्मा इस शो से पहले भी नेटफ्लिक्स के लिए एक स्टैंप अप कॉमेडी स्पेशल कर चुके हैं. उसका नाम था ‘आय एम नॉट डन येट’. ख़ैर, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अगले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नज़र आने वाले हैं. वो एपिसोड 4 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. 

वीडियो: सुमोना चक्रवर्ती बोलीं- कपिल शर्मा ने मुंह का मजाक उड़ाया, अर्चना पूरन सिंह ने ये समझाया?

Advertisement