The Lallantop
Advertisement

कमल हासन-शंकर की 'इंडियन 2' के ओटीटी राइट्स शाहरुख की 'जवान' से भी महंगे बिके!

27 साल बाद शंकर और कमल हासन किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0 के बाद शंकर की पहली फिल्म.

Advertisement
indian 2, kamal haasan, shankar,
'इंडियन 2' के दो लुक्स में कमल हासन.
pic
श्वेतांक
24 जुलाई 2023 (Updated: 24 जुलाई 2023, 06:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan की  Indian 2 आ रही है. ये 1996 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म Indian का सीक्वल है. इसे भी ओरिजिनल डायरेक्टर Shankar डायरेक्ट कर रहे हैं. शंकर इस फिल्म के लिए विदेश से नई तकनीक लेकर आए हैं. अब इस फिल्म से जुड़ी खबर ये आ रही है कि इसके डिजिटल राइट्स भयंकर महंगे बिके हैं. Shahrukh Khan की Jawan और Dunki से भी महंगे.

27 साल बाद शंकर और कमल हासन किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. 'इंडियन 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. लोकेश कनगराज की 'विक्रम' ने कमल हासन के एक्टिंग करियर को दोबारा से पंख लगा दिए हैं. उनकी फिल्में वापस से डिमांड में आ गई हैं. इसी का नतीजा है कि 'इंडियन 2' के डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. ट्रैक टॉलीवुड नाम की वेबसाइट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स 200 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं.

indian 2, kamal haasan,
‘इंडियन 2’ के पोस्टर पर कमल हासन.

'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स की कीमत शाहरुख खान की 'जवान' और 'डंकी' से भी ज़्यादा है. 'जवान' के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूज़िक राइट्स की कीमत लगी है 250 करोड़ रुपए. 30 से 35 करोड़ रुपए में फिल्म के म्यूज़िक राइट्स बिके हैं, जो कि टी-सीरीज़ ने खरीदे हैं. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स गए हैं ज़ी टीवी को. मगर उसकी कीमत पता नहीं चल सकी है. जिस फिल्म के म्यूज़िक राइट्स 30 करोड़ में खरीदे जा रहे हैं, उसके सैटेलाइट राइट्स की कीमत 30-40 करोड़ रुपए से कम क्या ही लगेगी.

अगर 250 में से 60-70 करोड़ निकाल दें, तो 'जवान' के डिजिटल राइट्स की कीमत 180-190 करोड़ रुपए पहुंचती है. ये फिल्म रिलीज़ के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. ये किसी हिंदी फिल्म के लिए अनसुनी रकम है. मगर 'जवान' सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि पैन-इंडिया फिल्म है. इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया जाना है. वहीं राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड फिल्म 'डंकी' के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा ने 155 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जबकि वो फिल्म सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हो रही है.

इन दोनों फिल्मों से ज़्यादा 'इंडियन 2' के डिजिटल राइट्स की प्राइस है. इसे भी 200 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स ने ही खरीदा है. 'इंडियन 2' को लेकर मार्केट में ज़्यादा बज़ इसलिए भी है क्योंकि 2.0 के बाद शंकर की ये अगली फिल्म है. 2.0 ने दुनियाभर से 700 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी.  

खबरें हैं कि शंकर इस फिल्म के लिए डी-एजिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाले हैं. ये वही टेक्नोलॉजी है, जो रॉबर्ट डी निरो और अल पचीनो की फिल्म 'आयरिशमैन' में इस्तेमाल की गई थी. इससे एक्टर्स की उम्र को कम करके दिखाया जाता है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अमूमन फ्लैशबैक वाले सीन्स में किया जाता है. 1996 में आई 'इंडियन' के कुछ किरदारों को भी नई फिल्म में जगह दी गई है. उन्हें AI की मदद से बनाया जाएगा. 'इंडियन 2' में कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, बॉबी सिम्हा, समुतिरकनी, विद्युत जामवाल और वेनेला किशोर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.  

वीडियो: जवान प्रीव्यू देखने के बाद ये 4 हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्म्स क्यों याद आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement