‘कल्कि 2898 AD’ दुनियाभर के सिनेमा घरों में अवतरित हो चुकी है. नाग अश्विन की इसफ़िल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और प्रभास मुख्य भूमिकाओं मेंहैं. फ़िल्म आलोचना और रिव्यू अपनी जगह, सनीमा घर से निकल कर जनता क्या कह रही है?ये जानने के लिए देखिए वीडियो.