The Lallantop
Advertisement

मेरे पूरे करियर में शाहरुख सबसे अंडरस्टैंडिंग को-स्टार रहे : काजोल

काजोल ने ये भी कहा कि शाहरुख को पता होता है, लड़की को क्या सहज करेगा!

Advertisement
kajol and shahrukh khan
काजोल और शाहरुख़ खान 'जाती हूं मैं' गाने में
pic
अनुभव बाजपेयी
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 31 साल हो गए हैं. उनको स्क्रीन पर सबसे ज़्यादा किसी के साथ पसंद किया गया, तो वो हैं काजोल. दोनों ने 'बाज़ीगर', और DDLJ समेत कई फिल्मों में काम किया है. इसी में से एक फिल्म 'करन-अर्जुन' का एक किस्सा काजोल ने सुनाया है. उन्होंने बताया है कि कैसे शाहरुख उन्हें एक गाने के शूट पर सहज कर रहे थे.

'करन-अर्जुन' का एक फेमस गाना है, 'जाती हूं मैं'. ये काफी कामुक गाना है. इसके बारे में काजोल को बिलकुल नहीं पता था, कि इसमें क्या होने वाला है! दी हिंदू के इंटरव्यू में काजोल से गाने की मेकिंग के बारे में पूछा गया. उन्होंने याद किया कि वो क्लूलेस थीं. उन्हें गाने का कोई आइडिया नहीं था. वो सहज नहीं थीं. शाहरुख़ खान ने उन्हें कम्फर्टेबल किया. शाहरुख को पता होता है कि महिलाओं को क्या सहज करेगा और क्या असहज! उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता था क्या होने वाला है? मुझे बस शॉट से पहले बताया गया कि क्या करना है, मैंने वही कर दिया. बहुत मुश्किल से किया, लेकिन किया. मैं शाहरुख़ के बारे में कहूंगी कि वो आज भी सबसे ज़्यादा समझने वाला को-स्टार है. उसे पता होता है कि किसी लड़की के लिए क्या सहज और असहज है. क्या करना है और क्या नहीं करना है? शाहरुख आपको कम्फर्टेबल करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देता है.

काजोल ने आगे कहा:

मैं कहूंगी कि अब तक अपने करियर में जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उनमें शाहरुख सबसे ज़्यादा अंडरस्टैंडिंग को-ऐक्टर है. उसे अगर पता चलता है कि साथ वाली ऐक्टर कम्फर्टेबल नहीं है, तो वो कोई तरीका ढूंढता है जिससे उसे सहज किया जा सके.

काजोल जल्द ही 'लस्ट स्टोरीज' के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगी. इसमें चार कहानियां होंगी. इन्हें सुजोय घोष, अमित शर्मा, आर. बाल्की और कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: काजोल ने बताया कि इतने सालों में शाहरुख खान में क्या बदलाव आया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement