"शाहरुख खान से बेहतर डांसर हैं अजय देवगन"
काजोल ने कुछ मानक तय किए, जिसके आधार पर उन्होंने कहा कि अजय, शाहरुख से बेटर नाचते हैं.

Kajol का कहना है कि Ajay Devgn, Shahrukh Khan से बेहतर डांसर हैं. उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल को एक्टर्स को उनकी डांसिंग स्किल्स के आधार पर नंबर देने को कहा गया. काजोल ने शाहरुख खान को 7-8 और अजय देवगन को 9 नंबर दिए. उन्हें काजोल ने शाहरुख से ज्यादा नंबर क्यों दिए? आइए बताते हैं. दरअसल, मिर्ची प्लस के इंटरव्यू में काजोल से कहा गया कि वो एक्टर्स को 1 से 10 की स्केल पर नंबर दें. काजोल ने कहा,
“मुझे लगता है शाहरुख अच्छे हैं. 7 या 8 पर हैं. मैं भी 7-8 पर हूं. और हम बहुत कोशिश करते हैं. तब जाकर 7-8 नंबर के काबिल बन पाते हैं. बहुत जोश के साथ इस आंकड़े पर पहुंच जाते हैं.”
इस बातचीत ने दिलचस्प मोड़ तब लिया, जब काजोल ने अजय देवगन को शाहरुख खान से ज्यादा, 9 नंबर दिए. बावजूद इसके कि अजय देवगन फिल्म साइन करते हुए ही पूछ लेते हैं कि फिल्म में कोई डांस नंबर तो नहीं होगा! ‘धूम धाम’ गाने में अजय का डांस स्टेप मीम की भेंट चढ़ चुका है. वहीं शाहरुख खुद को इन स्टेप्स में आसानी से ढाल लेते हैं. बावजूद इसके काजोल, अजय को शाहरुख से बेहतर डांसर क्यों मानती हैं, इस बारे में काजोल ने कहा,
“अजय देवगन को मैं 9 नंबर दूंगी. इसलिए नहीं कि वो अच्छे डांसर हैं. मगर इसलिए कि वो स्मार्ट डांसर हैं. वो सुनिश्चित करते हैं कि अगर फिल्म में कोई सॉन्ग है, तो उसकी बीट्स उनके चलने से मैच करे. दोनों लय में हों, ताकि लगे कि वो डांस कर रहे हैं. जबकि वो सिर्फ चल रहे होते हैं.”
काजोल ने इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऋतिक रोशन को रखा. उन्हें 10 नंबर दिए. कहा,
“ऋतिक रोशन बेशक 10 नंबर डिज़र्व करते हैं. उन्होंने इतने सालों में खुद को प्रूव किया है.”
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मायथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. काजोल ने पहली बार फुल फ्लेजेड हॉरर फिल्म में काम किया है. विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं. 27 जून को रिलीज़ हुई इस फिल्म में रॉनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी ज़रूरी किरदारों में हैं. ‘मां’ के बाद काजोल, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘सरज़मीं’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान नज़र आएंगे. कायोज़े ईरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
वीडियो: चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई