The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kabir Singh remake Adithya Varma trailer: Dhruv Vikram starrer trending on youtube

कबीर सिंह के तमिल रीमेक का ट्रेलर देखकर सीख लीजिए कि कॉपी कैसे की जाती है

तेलुगू से हिंदी, हिंदी से तमिल एक ही डिश बिना एक्स्ट्रा तड़के के परोसी जा रही.

Advertisement
Img The Lallantop
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह दोनों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा थे.
pic
नेहा
22 अक्तूबर 2019 (Updated: 23 अक्तूबर 2019, 07:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' के बाद ये फिल्म तमिल भाषा में रिलीज होने वाली है. तमिल वर्जन का नाम है 'आदित्य वर्मा'. 15 जून को फिल्म का टीजर आया था. आज यानी 22 अक्टूबर को इसका ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में वही कुछ चीजें हाईलाइट की गई हैं, जैसे- हीरो का गुस्सा, बदतमीजी, हिरोइन के लिए असुरक्षा की भावना, इंटेलीजेंट और खूब सारा नशा-पत्ता. देखते हैं और क्या कुछ है ट्रेलर में.

a

# कहानी क्या लग रही है?

कहानी वही है. हीरो जो डॉक्टर है. एमबीबीएस के दौरान ही एक लड़की पसंद आ जाती है. प्यार हो जाता है, लेकिन उसके मां-बाप शादी के लिए तैयार नहीं होते. रिश्ते में दरार और हीरो नशेड़ी बन जाता है. हिरोइन मिलती है कि नहीं, इसके लिए फिल्म देखनी होगी. यही इकलौता फिल्म का सस्पेंस है. बाकी चीजें लोग कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी में देख चुके हैं.

# ट्रेलर की खास बातें

1. ट्रेलर शुरू होता है और बैकग्राउंड में वही म्यूजिक सुनाई देता है, जो 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' में सुन चुके हैं. मतलब 'अर्जुन रेड्डी' की हर भाषा में रीमेक के लिए वो म्यूजिक पेटेंट है.

2. पिछले दो ट्रेलर से अलग इसमें हिरोइन हीरो को थप्पड़ मार देती है. जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में हिरोइन का किरदार थोड़ा अलग और मजबूत हो सकता है.

b

3. ट्रेलर में जल्दी जल्दी कहानी समझाने के लिए मेडिकल काउंसिल वाला सीन, दारू ड्रग और फुटबॉल ग्राउंड में हीरो नजर आता है. 30 सेकेंड के अंदर उसकी डॉक्टर, नशेड़ी और प्लेयर की भूमिका बन जाती है. ट्रेलर में लव स्टोरी दिखानी है इसलिए अचानक हिरोइन के गाल पर किस वाला सीन भी आ जाता है. इसके बाद हीरो का हिरोइन के पेरेंट्स से बदतमीजी करना, लड़ना झगड़ना, दौड़ना, चिल्लाना, नशा और उदासी जारी रहता है. आखिरी में 'कोल्डड्रिंक' की बोतल में दारू मिलाने वाला सीन आता है और ट्रेलर खत्म.

# कौन-कौन काम कर रहा है?

लीड एक्ट्रेस हैं बनिता संधु जो फिल्म 'अक्टूबर' में नजर आ चुकी हैं. और लीड हीरो हैं ध्रुव विक्रम. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम के बेटे हैं. इन दोनों के अलावा कर्तव्य कामरा, प्रिया आनंद और शैला गोरे जैसे एक्टर्स काम कर रेह हैं.

c

# किसने बनाई है?

फिल्म के डायरेक्टर हैं गिरीसाया. प्रोड्यूसर हैं वेंकट अरुमुगम. फिल्म में म्यूजिक दिया है राधन जिन्होंने अर्जुन रेड्डी का भी म्यूजिक दिया था.

# खूब देखा जा रहा है

ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के 24 घंटों के अंदर ही इसे 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आप भी ट्रेलर नीचे देख सकते हैं:


Video : सूरज पंचोली की 4 साल बाद आई फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' हमें सिनेमा हॉल में जाकर क्यों देखनी चाहिए?

Advertisement