पता चली जया और अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति, 100 करोड़ रुपए के तो सिर्फ गहने ही हैं
Jaya Bachchan पांचवीं बार Rajya Sabha जा रहीं हैं. ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी और Amitabh Bachchan की संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है.

Samajwadi Party ने राज्यसभा चुनाव में Jaya Bachchan को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. जया चार बार राज्य सभा सांसद रह चुकी हैं. सपा ने उन्हें पांचवीं बार राज्य सभा भेजा है. नॉमिनेशन के दौरान जया बच्चन ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. हलफनामे के मुताबिक पति Amitabh Bachchan के साथ उनका टोटल नेट वर्थ 1578 करोड़ रुपए है. इसमें चल और अचल, दोनों तरह की संपत्ति शामिल है.
जया और अमिताभ बच्चन के पास 849.11 करोड़ रुपए की चल और 729.77 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. इस एफिडेविट में 2022-23 में दोनों लोगों की कमाई के बारे में भी बताया गया. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में जया बच्चन की कमाई 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपए थी. वहीं इस पीरियड में अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 2 अरब 73 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपए रुपए रही. जया बच्चन ने ये भी बताया कि उनके पास 9 लाख रुपए का पेन और 51 लाख रुपए की घड़ियां हैं. जया ने 2018 में दाखिल हलफनामे में बताया था कि उनके पास 8 लाख रुपए की टाटा क्वालिस कार है. वहीं अमिताभ बच्चन के पास 11 गाड़ियां हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू है 17.66 करोड़ रुपए है. जया बच्चन के पास 40 करोड़ रुपए के गहने हैं और अमिताभ की ज्वेलरी की कीमत 54.77 करोड़ रुपए है.
इस चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक जया के पास 57 हजार 507 रुपए कैश हैं. उनके बैंक खाते में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपए हैं. जबकि अमिताभ बच्चन के पास 12 लाख 75 हज़ार 446 रुपए नकद हैं. और उनके बैंक अकाउंट में 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए जमा हैं. इसके अलावा जया बच्चन ने शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में 5,18,57,928 रुपए इनवेस्ट किए हैं.
जया बच्चन फिल्मों के साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं. वो पिछली बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आई थीं. अमिताभ का फोकस सिर्फ फिल्मों पर है. उनकी पिछली फिल्म थी टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गणपत’. आने वाले दिनों में वो प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’, रजनीकांत के साथ ‘वैट्टैयन’ और ‘सेक्शन 84’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.