'जवान' से बड़ा अपडेट आया! शाहरुख ग्रैंड लेवल का चेज़ सीन शूट करने वाले हैं
बताया जा रहा है कि फिल्म में एक नहीं बल्कि दो शाहरुख होंगे.

‘पठान’ के बाद शाहरुख की अगली बड़ी रिलीज़ है ‘जवान’. पिछले साल ‘जवान’ का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ हुआ था. बताया गया कि 02 जून, 2023 को फिल्म रिलीज़ होगी. अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी है. बस एक आखिरी एक्शन सीक्वेंस शूट होना बचा है. महीने भर में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. कुछ समय पहले ही शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ ने एक ऐड भी डाला था. बताया गया कि उन्हें ‘जवान’ के VFX पर काम करने के लिए लोगों की ज़रूरत है.
खैर, भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 130 दिनों की शूटिंग हो चुकी है. अब बस करीब 30 दिनों का काम बचा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख मुंबई में एक इंटेंस चेज़ सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल निभाने वाले हैं. यहां तक कि इस चेज़ सीक्वेंस के दोनों किरदार भी शाहरुख के ही होंगे. पकड़ने वाला भी शाहरुख, और भागने वाला भी शाहरुख.
बॉलीवुड हंगामा की एक पिछली रिपोर्ट ने बताया था कि फिल्म के ज़्यादातर हिस्से असली लोकेशन पर शूट किए गए हैं. सुनील रोड्रिगेज़ और ANL आरसू जैसे एक्शन डायरेक्टर इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. एटली जनता को फुल लार्जर दैन लाइफ एक्शन वाला फील देना चाहते हैं. ‘जवान’ में शाहरुख के अलावा नयनतारा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी नज़र आएंगे. विजय फिल्म में विलेन बने हैं. इन एक्टर्स के अलावा दो और नामों को फिल्म से जोड़ा जा रहा है. पहला है दीपिका पादुकोण का. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका शाहरुख के किरदार की पत्नी का रोल करेंगी. ये कैमियो होने वाला है.
हाल ही में अल्लू अर्जुन का नाम भी ‘जवान’ से जुड़ा. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन एक अहम किरदार के लिए कैमियो करने वाले हैं. ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली अल्लू से मिले. उन्हें फिल्म का नैरेशन दिया. अल्लू फिल्म को लेकर उत्साहित भी हैं. बस उन्होंने अपनी हामी नहीं भरी है. मामला ऑफिशियल नहीं हुआ है. ‘जवान’ की शूटिंग का काम अभी बचा है. बताया जा रहा है कि फिल्म को अपनी तय डेट से खिसकाया जा सकता है. जून की जगह दिसंबर में रिलीज़ किया जा सकता है. जून में ही प्रभास की ‘आदिपुरुष’ आने वाली है. दोनों का क्लैश न हो, इसलिए ‘जवान’ को पोस्टपोन किया जा सकता है. हालांकि अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है.
वीडियो: शाहरुख खान की फ़िल्म जवान में भी अल्लू अर्जुन काम कर सकते हैं