The Lallantop
Advertisement

दीपिका पादुकोण ने बताया, 'जवान' फिल्म कैसे मिली

‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले इवेंट में शाहरुख, दीपिका, विजय सेतुपति और डायरेक्टर एटली ने फिल्म को लेकर, फिल्म की सक्सेस को लेकर बात की. दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें कैसे ये फिल्म ऑफर हुई और कैसे उन्हें बेवकूफ बनाया गया.

Advertisement
Deepika Padukone
'जवान' के एक जेल सीक्वेंस में दीपिका पादुकोण.
font-size
Small
Medium
Large
15 सितंबर 2023
Updated: 15 सितंबर 2023 19:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले इवेंट में शाहरुख, दीपिका, विजय सेतुपति और डायरेक्टर एटली ने फिल्म को लेकर, फिल्म की सक्सेस को लेकर बात की. शुरू में अनिरुद्ध और राजा कुमारी की परफॉर्मेंस के बाद एटली ने फिल्म के बनने की जर्नी पर बात की. शाहरुख ने कहा कि वो विजय सेतुपति के साथ काम करके बहुत खुश हैं. विजय सेतुपति ने भी शाहरुख को शुक्रिया कहा. इसी बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली.

दीपिका ने हंसते हुए कहा,

मुझे स्पेशल अपीरिएंस बोलकर बेवकूफ बनाया गया और मुझे काफी अहम रोल दे दिया. मैं ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए हैदराबाद में शूट कर रही थी. तो शाहरुख और एटली मेरे पास आए. उन्होंने मुझे वहीं पर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई. मेरे लिए वो रोल कितना बड़ा है वो मैटर नहीं कर रहा था. मेरे लिए मैटर कर रहा था कि उसका फिल्म में क्या इम्पैक्ट होगा. मेरे लिए ये दो तरह से था. एक तो शाहरुख इस फिल्म में थे. दूसरा ये फिल्म बहुत स्पेशल थी.

उन्होंने आगे जोड़ा, 

मुझे लगता है कि सिर्फ मैं ही नहीं, कोई भी एक्टर होता तो इस फिल्म के लिए हां कर देता. क्योंकि वो रोल था ही ऐसा. इस रोल का इम्पैक्ट सबसे ज़्यादा था. तो जब ये दोनों मुझे फिल्म का नरेशन देने लगे, तो मैंने दो मिनट में ही कह दिया था कि क्यों ही ये फिल्म सुना रहे हैं. मैं तो फिल्म करूंगी ही करूंगी.

शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उन्होंने और एटली ने मिलकर दीपिका को बेवकूफ बनाया. उनसे स्पेशल अपीरिएंस बोलकर एक भारी-भरकम रोल करवा लिया है. जिसके बारे में दीपिका को बाद में पता चला. शाहरुख ने बताया जब फिल्म बनने के बाद दीपिका ने पहली बार उसे देखा तब उन्हें पता चला कि फिल्म में उनका काफी बड़ा रोल है.

प्रेस क्रॉन्फेंस की शुरुआत में शाहरुख खान ने फिल्म की ह्यूज सक्सेस के लिए सभी को शुक्रिया कहा. शोर मचाने वाली जनता और फैन्स को थोड़ा सा डांट भी दिया. इसके बाद स्टेज पर फिल्म से जुड़े टेक्निशियन्स को बुलाया गया. जिसने फिल्म से जुड़े अपने-अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. 

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement