The Lallantop
Advertisement

'जवान' का ये सीन देखकर एटली को हॉलीवुड से फिल्म बनाने का ऑफर आ गया?

इन दिनों एटली के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अलग-अलग संदर्भों में कही बात को आपस मिला दिया गया है.

Advertisement
atlee, jawan, shahrukh khan,
'जवान' के एक सीन में सिगार पीते शाहरुख खान. दूसरी तरफ उस इंटरव्यू के वायरल क्लिप में एटली कुमार.
pic
श्वेतांक
25 सितंबर 2023 (Published: 08:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Atlee Kumar तमिल डायरेक्टर हैं. उन्होंने Shahrukh Khan की Jawan से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया. पिक्चर ने छप्परफाड़ कमाई की. अब एटली को हॉलीवुड से ऑफर आ रहे हैं. 'जवान' की मेकिंग को लेकर एटली ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि हो सकता है कि उनकी अगली फिल्म कोई स्पैनिश पिक्चर हो. 'जवान' का एक्शन देखने के बाद, तो उन्हें हॉलीवुड से फोन आया कि हमारे लिए फिल्म बनाइए.

इसी इंटरव्यू से एटली की एक क्लिप सोशल मीडिया पर चल रही है. इसमें एटली कह रहे हैं-

"हो सकता है कि मैं अगली फिल्म स्पैनिश भाषा की डायरेक्ट करूं. उन्होंने फौरन मुझसे कनेक्ट किया और कहा कि अगर आप हॉलीवुड में काम करना चाहें, तो हमें बताइएगा. हमें हॉलीवुड से फोन आता है कि ओह माय गॉड हमने ऐसा कुछ नहीं देखा. जबकि हमें लगता था कि हमने जो बनाया है, वो आइडिया सिर्फ हमें (इंडियन ऑडियंस) पसंद आता है. मगर वो चीज़ें ग्लोबल लेवल पर भी लोगों को पसंद आ रही हैं."

एटली ने उस इंटरव्यू में ये सारी बातें कहीं हैं. मगर अलग-अलग मौकों और अलग-अलग संदर्भ में. इस सबको एक साथ एडिट करके वायरल करने से एटली के बारे में गलत धारणा बन रही है. पहले ही 'जवान' को ऑस्कर में भेजने की बात उठाने को लेकर उनकी हंसी उड़ाई जा रही है. लोग कह रहे हैं कि एटली को लगता है कि जिस फिल्म ने ज़्यादा पैसे कमा लिए, वो अच्छी फिल्म हो गई.

ख़ैर, विषयांतर हो गया. हम एटली के इंटरव्यू और हॉलीवुड जाने की बात कर रहे थे. जहां तक स्पैनिश फिल्म बनाने की बात है, तो वहां एटली भाषाई बैरियर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बता रहे थे. उनसे पूछा गया कि आप तमिल फिल्ममेकर हैं. हिंदी नहीं आती. ऐसे में आपने एक हिंदी फिल्म कैसे डायरेक्ट की. भाषा इस राह में उनके लिए बाधा नहीं बनी? इस पर एटली ने बताया कि उन्हें रिद्म समझ आता है. वो किसी भी भाषा में समझ आ जाती है. प्लस 'जवान' की स्क्रिप्ट उन्होंने पूरी तरह तमिल भाषा में लिखी थी. उसे हिंदी में ट्रांसलेट किया गया. इसलिए उन्हें पता था कि कहां पर कौन सा डायलॉग बोला जा रहा है. उसका मतलब क्या है और उसका भाव क्या है. इसी बारे में उन्होंने आगे कि उन्हें स्पैनिश भाषा नहीं आती. मगर हो सकता है कि वो आगे स्पैनिश भाषा की कोई फिल्म डायरेक्ट कर दें. इसमें उन्हें भाषाई बाधा पेश नहीं आएगी.

हालांकि हॉलीवुड से कॉल आने वाली बात उन्होंने कही है. एटली ने बताया कि 'जवान' पर स्पिरो रैजाटॉस नाम के एक्शन डायरेक्टर ने काम किया है. स्पिरो को 'द फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का एक्शन बनाने के लिए जाना जाता है. वो इससे पहले 'रा-वन' पर भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं. ख़ैर, एटली ने कहा कि 'जवान' कुछ हॉलीवुड के लोगों ने देखी. उन्होंने पूछा कि विक्रम राठौड़ का बस और बाइक चेज़ सीक्वेंस किसका आइडिया था. स्पिरो ने बताया कि वो सीन तो उन्होंने ही बनाया है. फिर उन फिल्ममेकर्स ने पूछा कि ज़मीन से चिंगारी निकालकर सिगार वाला आइडिया कैसे आया. इस पर स्पिरो ने बताया कि वो पूरा एटली का विज़न था. उन्होंने उस सीक्वेंस को वैसे ही सोचा और फिल्माया.

एटली उस इंटरव्यू में बताते हैं कि इसके बाद उन्हें हॉलीवुड से फोन आया. उन फिल्ममेकर्स ने उनसे कहा कि अगर उन्हें कभी हॉलीवुड में काम करना हो, तो उन्हें बताएं. बेसिकली वो कह रहे थे कि 'जवान' के बाद उन्हें हॉलीवुड से ऑफर आने लगे हैं.  

जहां तक रही 'जवान' की कमाई की बात, तो फिल्म ने दुनियाभर से 1004 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 505 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: शाहरुख खान की जवान की साउथ इंडिया में आलोचना पर एटली का जवाब आ गया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement