The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan Action Choreographer teases Shah Rukh Khan and Vijay to clash in action scene

'जवान' के एक धांसू एक्शन सीन में शाहरुख और थलपति विजय भिड़ने वाले हैं!

'जवान' के एक्शन कोरियोग्राफर ने कहा कि फिल्म में विजय होंगे, लेकिन इस बात में कैच है.

Advertisement
shah rukh khan vijay jawan scene
लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि विजय 'जवान' में कैमियो करने वाले हैं.
pic
यमन
26 जुलाई 2023 (Updated: 26 जुलाई 2023, 12:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan में Vijay Joseph का कैमियो होने वाला है. पहले इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे. एटली के बर्थडे पर शाहरुख और विजय की साथ में फोटो भी बाहर आई थी. तब कहा गया कि विजय ‘जवान’ में काम करने वाले हैं. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने इस पर बात की है. ‘जवान’ के एक्शन कोरियोग्राफर येनिक बेन ने खुलासा किया कि फिल्म के अहम सीन में ‘विजय’ होंगे.       

SS Music नाम के एक चैनल ने येनिक से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या ‘जवान’ में विजय होंगे. इस पर येनिक का जवाब था,

मैं ये बात आपको बता सकता हूं. आप शाहरुख सर और विजय सर को एक ही स्क्रीन पर देखने वाले हैं. 

सवाल पूछने वाले ने येनिक को बात दोहराने के लिए कहा. उन्होंने फिर कहा कि ‘जवान’ में थलपति विजय होने वाले हैं. इस पर येनिक ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने पूछा कि आप थलपति विजय की बात कर रहे हैं या विजय सेतुपति की? तब उन्होंने जोड़ा कि वो थलपति विजय को लेकर कुछ नहीं कह सकते. ‘जवान’ की टीम के लोग हर मुमकिन डीटेल को परदे में रख रहे हैं. इससे लोगों में उत्सुकता और बज़ बराबर बने रहेंगे. 

विजय और एटली ने तीन बड़ी फिल्मों पर काम किया. दोनों की बॉन्डिंग अच्छी है. उस वजह से भी विजय का नाम ‘जवान’ से जोड़ा जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया कि ‘जवान’ के लिए विजय ने एक सीन शूट किया है. इसके लिए उन्होंने एक रुपया भी नहीं लिया. ऐसा सिर्फ उन्होंने शाहरुख और एटली के लिए किया. फिल्म में विजय होंगे या नहीं, ये रिलीज़ के बाद ही क्लियर होगा. बाकी उनके अलावा समय-समय पर अल्लू अर्जुन का नाम भी फिल्म से जुड़ा. हालांकि बाद में ये खबरें निराधार निकलीं.    

येनिक ने इंटरव्यू में शाहरुख को लेकर भी बात की. बताया कि शाहरुख पूरी तरह इंवॉल्व होकर काम करते हैं. उन्हें जानना होता है कि इस पूरे सीन में क्या होने वाला है. कौन क्या करने वाला है. ‘जवान’ के एक्शन के लिए बड़ी टीम को सम्मिलित किया गया. हर सीन पर अलग-अलग एक्शन डायरेक्टर्स ने काम किया. येनिक ने दो एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया – प्रिज़न फाइट और पुणे रेलवे स्टेशन वाला एक्शन सीन. रेलवे स्टेशन वाले सीन की झलक ‘जवान’ के प्रीव्यू में भी मिलती है जहां कई सारे लोग चेहरों पर पट्टी बांधे भागते दिखते हैं. वहीं येनिक ने जोड़ा कि जेल वाले फाइट सीन में विजय सेतुपति भी नज़र आने वाले हैं.

वीडियो: जवान में जो रैप सॉन्ग है, वो रैपर राजा कुमारी ने अमेरिका में स्टेज पर गा दिया, लोग उछल पड़े

Advertisement