The Lallantop
Advertisement

'अवतार 3' का ट्रेलर लीक हुआ, क्या कहानी पता चली?

'अवतार 3' का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज़ होना था. मगर उससे पहले ही ये लीक हो गया. जिसे देखकर अब जनता हाय-तौबा कर रही है.

Advertisement
avatar fire and ash
'अवतार 3' इस फ्रैंचाइज़ की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है.
pic
मेघना
18 जुलाई 2025 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

James Cameron की Avatar 3 यानी Avatar: Fire And Ash 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. साल 2009 में आई 'अवतार' की इस फ्रैंचाइज़ को लेकर लोगों के अंदर अलग तरह की एक्साइटमेंट हैं. अगले हफ्ते 'अवतार 3' का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला था. मगर उससे पहले ही पूरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया. कमाल की बात तो ये हैं कि इस लीक ट्रेलर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. भले ही ये बहुत ही लो क्वॉलिटी का वीडियो हो मगर जनता इसकी तारीफ करते नहीं थक रही.

'अवतार 3' का लीक हुआ ट्रेलर दो मिनट 30 सेकेंड का था. था, इसलिए क्योंकि जैसे ही मेकर्स को इसके लीक हो जाने की खबर लगी, उन्होंने फौरन एक्शन लिया और इसे सभी जगह से हटवा दिया. हालांकि तब तक कई सारी तस्वीरें, कई सारे क्लिप्स और GIF के फॉम में ये ट्रेलर शेयर किया जाने लगा. 'अवतार' के फैन्स इस टीज़र को देखकर जेन्स और उनके विज़न की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर में दिख रहे कमाल के विज़ुअल्स दर्शकों का अटेंशन खींच रहे हैं.

क्या है ट्रेलर में

पहले ही फ्रेम से 'अवतार 3' की भव्यता का पता चल जाता है. ट्रेलर में कुछ जाने-पहचाने नज़ारे दिखते हैं. कुछ लैंडस्केप जिन्हें पहले की फिल्मों में दिखाया जा चुका है. हरे-भरे जंगल, गहरे-नीले समुद्र. मगर इस बार कैमरून हवा में मौजूद चीज़ों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. हवा में नए शेल्टर्स की खोज हो रही है. उड़ने वाले भव्य क्रीचर्स, तैरते हुए पहाड़ और हवाई लड़ाईयां. ये सारे दृश्य किसी और ही दुनिया में पहुंचा देते हैं. इन्हें देखकर ये तो तय है कि इसे थिएटर में देखने का एक्सपीरिएंस कमाल का होगा. पेंडोरा ग्रह पर इस बार कई नई प्रजातियां तो दिखेंगी ही साथ ही कुछ पुराने किरदार भी लौटेंगे. पेंडोरा के लोगों का संघर्ष इस पार्ट में भी देखने को मिलेगा.

इस ट्रेलर की सबसे खास बात है इसके विज़ुअल्स की भव्यता. एडवांस टेक्नोलॉजी और रिच स्टोरीलाइन. इन सारी ही चीज़ों में जेम्स कैमरून माहिर हैं. 'अवतार' की तीसरी फ्रैंचाइज़ में वो अपनी इन सीमाओं को तोड़ते हुए भी दिख रहे हैं. जेम्स पहले के इंटरव्यूज़ में ये बात कह चुके हैं कि Avatar: Fire And Ash इस फ्रैंचाइज़ की सबसे ज़रूरी फिल्म है. ये लीक ट्रेलर उनकी इस बात को सही साबित भी करता है.

क्या कहानी पता चली

ट्रेलर में ऐसे लोगों को दिखाया गया है जो नावी कबीले से ताल्लुक रखते हैं. जिन्होंने ईवा को त्याग दिया है और विंड ट्रेडर्स से जाकर मिल गए हैं. ये लोग पेंडोरा ग्रह पर शांति चाहते हैं. सिर्फ ढाई मिनट के ट्रेलर से पूरी फिल्म का प्लॉट तो नहीं पता लगा मगर इतना ज़रूर मालूम चल गया कि ये पार्ट भी पिछले दोनों पार्ट्स की तरह कुछ यूनिक होने वाला है.

पिछले दिनों जेम्स ने बताया था कि ये फिल्म फ्रैंचाइज़ की सबसे लंबी फिल्म होगी. जेम्स ने बताया कि ओरिजनली 'अवतार 3' बनाने का कोई प्लान नहीं था. वो चाहते थे कि साल 2009 में आई 'अवतार' के बाद तीन फिल्में बनाई जाएं. इसी आइडिया के साथ राइटर्स के साथ बातचीत शुरू हुई. जैसे-जैसे कहानी डवेलप होने लगी, वो बड़ी होती चली गई. जेम्स बताते हैं कि 'अवतार 2' यानी 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का एक प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा हो गया था कि उस पर अलग फिल्म प्लान करनी पड़ी. बाकी, ट्रेलर पर रिस्पॉन्स तो अच्छा आया है. देखना होगा फिल्म लोगों को कितनी सुहाती है.

'अवतार 3' पहले 20 दिसम्बर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिर इसे आगे खिसका दिया गया. अब ये दुनियाभर के सिनेमाघरों में 19 दिसम्बर 2025 को उतरेगी.   

वीडियो: "अवतार 3 अब तक की सबसे लंबी फिल्म होगी", जेम्स कैमरन ने फिल्म के बारे क्या बता दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement