10 जून 2020 (Updated: 10 जून 2020, 08:55 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
दिल्ली का जामा मस्जिद. यहां के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. उनका नाम अमानतुल्ला था. पिछले दिनों कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार, 9 जून की देर रात वो नहीं रहे.
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद 8 जून से तमाम धार्मिक स्थल खुल गए हैं. दिल्ली सरकार ने भी धार्मिक स्थलों को खोलने की मंज़ूरी दी है.
जामा मस्जिद में लोग नमाज़ पढ़ने के लिए आ रहे हैं. उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. वजू करने पर पाबंदी है. नमाज़ के लिए मैट या कपड़ा घर से लाने को कहा गया है. बुजुर्गों और 10 साल से कम के बच्चों को मस्जिद न आने की सलाह दी गई है. लक्षणों वाले व्यक्ति का मस्जिद में आना मना है.
'आज तक' के मुताबिक, पीआरओ की मौत के बाद इमाम बुखारी ने राय मांगी है कि क्या कुछ समय के लिए मस्जिद बंद की जाए?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,366 मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जताई लेकिन उन्होंने जोड़ा कि ये केंद्र सरकार ही बताएगी. मंगलवार को दिल्ली में 1,366 नए केस आए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जुलाई महीने के अंत तक दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच सकती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के 31,309 मामले सामने आ चुके हैं और 905 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,985 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,76,583 हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 7,745 पहुंच चुका है.
अरविंद केजरीवाल ने संविधान के कौन-से नियम से दिल्ली के अस्पताल में रोक लगाई थी?