The Lallantop
Advertisement

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर को एयरपोर्ट से उठाया, घर पर IT ने मारा छापा

Pushpa 2 के डायरेक्टर Sukumar से पहले प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers के दफ्तर में भी छापेमारी कर चुकी है IT टीम.

Advertisement
Allu arjun, pushpa 2, sukumar,
'पुष्पा' सीरीज से पहले अल्लू अर्जुन और सुकुमार 'आर्या' में साथ काम कर चुके हैं.
pic
श्रुतिका सिंह
24 जनवरी 2025 (Published: 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज सिनेमा शो में पढ़िए 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर को IT ने  एयरपोर्ट से क्यों उठाया? ऑस्कर्स में किस फिल्म को मिले सबसे ज़्यादा नॉमिनेशंस?  रॉबर्ट एगर्स 'लैबरिंथ' का सीक्वल करेंगे डायरेक्ट. जानने के लिए पढ़िए. 

# ऑस्कर्स में 'एमिलिया पेरेज़' को मिले सबसे ज़्यादा नॉमिनेशंस

23 जनवरी को ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशंस अनाउंस किए गए. इस साल सबसे ज़्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले 'एमिलिया पेरेज़' को. एड्रियन ब्रोडी की 'द ब्रुटलिस्ट' और 'विकेड' को 10-10 कैटेगरी नॉमिनेट किया गया. वहीं 'द कंप्लीट अननोन' और 'कॉन्क्लेव' को 8-8 श्रेणियों में नामांकित किया गया.  97वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा. इसे कॉनन ओ ब्रायन होस्ट करेंगे.  

# 'लैबरिंथ' का सीक्वल डायरेक्ट करेंगे रॉबर्ट एगर्स

'नोसफेरातू' और 'नॉर्थमेन' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर रॉबर्ट एगर्स जल्द ही 'लैबरिंथ' का सीक्वल डायरेक्ट करेंगे. एगर्स इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखेंगे. ये एक फैंटसी फिल्म हैं, जो 1986 में बनी थी. बीतते समय के साथ इसे कल्ट का दर्जा हासिल हुआ. इसे जिम हेंसन ने डायरेक्ट किया था. बता दें की एगर्स ने 'लैबरिंथ' सीक्वल से एक दिन पहले ही 'वेयरवुल्फ' नाम की फिल्म डायरेक्ट करने की भी घोषणा की थी.  

# 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर को एयरपोर्ट से उठाया, मारी रेड

'पुष्पा 2' के मेकर्स इन दिनों भारी मुश्किल में पड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इनकम टैक्स ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स मैत्री मूवी मेकर्स के यहां रेड मारी. 22 जनवरी को फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे. IT ऑफिसर्स ने उन्हें वहां उठाया और उनके घर लेकर आए. पहले उनके घर पर छापेमारी की, फिर उनके दफ्तर में भी रेड मारी. हालांकि ये रेड क्यों मारी गई और वहां से क्या बरामद हुआ, ये अभी पता नहीं चल सका है.

# जॉन सीना के साथ 'मैचबॉक्स' में दिखेंगे रणदीप हुड्डा  

रणदीप हुड्डा अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. वो इस फिल्म में जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही हैं. इस फिल्म सैम हार्ग्रेव डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले 'एक्सट्रैक्शन' और 'एक्सट्रैक्शन 2' डायरेक्ट कर चुके हैं. रणदीप, 'एक्सट्रैक्शन' का भी हिस्सा रह चुके हैं.

# प्रियंका चोपड़ा की 'अनुजा' ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड

प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की 'अनुजा' ऑस्कर के लिए  नॉमिनेट हुई हैं. 'अनुजा' लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. प्रियंका और गुनीत इस फिल्म की एग्जक्यूविट प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को डायरेक्ट एडम जे ग्रेव्स ने किया हैं. इस फिल्म की कहानी 9 साल की बच्ची के बारे हैं, जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती हैं.

# 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक के साथ अनन्या

कार्तिक आर्यन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में काम करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अनन्या पांडे और शरवरी, दोनों के नामों पर चर्चा हुई. मगर अनन्या पांडे को फिल्म में कास्ट किया गया है. ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार के घर और दफ्तर पर क्यों पड़े छापे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement