The Lallantop
Advertisement

भारत के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, जानिए कितनी है नेट वर्थ

Shahrukh Khan को King of the Indian Entertainment Industry का टैग दिया गया है.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान को इस साल Locarno International Film Festival में सम्मानित किया गया.
pic
मेघना
30 अगस्त 2024 (Updated: 30 अगस्त 2024, 09:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan भारत के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. उनका नाम Hurun India Rich List 2024 में आया है. ये पहली बार हुआ है जब शाहरुख ने इस लिस्ट में डेब्यू किया है और पहली ही बार में उन्होंने छक्का जड़ दिया है. वो Juhi Chawla, Hrithik Roshan और Amitabh Bachchan जैसे सितारों को पछाड़ कर सबसे ज़्यादा नेट वर्थ वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं.

हुरून इंडिया हर साल अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज़्यादा नेट वर्थ वाले लोगों की एक लिस्ट जारी करता है. इसी लिस्ट में शाहरुख खान को King of the Indian Entertainment Industry का टैग दिया गया है. हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान की नेट वर्थ करीब 07 हज़ार 300 करोड़ रुपए.

शाहरुख की ये कमाई सिर्फ उनकी फिल्मों से ही नहीं हुई है. शाहरुख IPL टीम के मालिक भी हैं. उनकी टीम Kolkata Knight Riders इस साल की IPL चैम्पियन भी बनी थी. जिसकी वजह से भी उन्हें काफी ज़्यादा प्रॉफिट हुआ. इसके अलावा शाहरुख एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं. उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment के बैनर ने पिछले कुछ सालों में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन दोनों से ही शाहरुख की अच्छी-खासी इनकम हुई.

शाहरुख के बाद इस लिस्ट में जूही चावला का नाम है. उनकी नेट वर्थ 04 हज़ार 600 करोड़ रुपये है. वो इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा नेट वर्थ वाली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. जूही चावला भी कोलकता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं. इस लिस्ट में उनकी कमाई का ज़रिया स्पोर्ट्स ही बताया गया है. उनके पति जय मेहता भी आईपीएल टीम के को-ओनर हैं. इसके अलावा जूही रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट में भी शाहरुख की पार्टनर हैं.

इन दोनों के बाद लीस्ट में तीसरा नंबर ऋतिक रोशन का है. जिनकी नेट वर्थ 02 हज़ार करोड़ हैं. चौथे नंबर पर हैं अमिताभ बच्चन जो 1600 करोड़ रुपये की नेट वर्थ रखते हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर हैं करण जौहर. जिनकी नेट वर्थ है 1400 करोड़ रुपये. ऋतिक फिल्मों के अलावा HRX कंपनी के मालिक भी हैं. जिससे उनकी कमाई होती है. अमिताभ भी कई इन्वेस्टमेंट करते हैं.

ख़ैर, सभी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल शाहरुख ने अपने करियर की तीन बड़ी फिल्में दीं. Pathaan, Jawan और Dunki. अब वो सुजॉय घोष की 'किंग' पर काम कर रहे हैं. जूही चावला आखिरी बार 'फ्राइडे नाइट प्लान' में दिखाई दी थीं. ऋतिक रोशन इन दिनो 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं और करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान ने रजनीकांत की जिस फिल्म को छोड़ा, उसमें अब आमिर खान दिखेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement