अभी हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार्स में सबसे तगड़ा लाइन-अप Hrithik Roshan का लग रहाहै. अभी वो Fighter शूट कर रहे हैं. इससे निपटने के बाद वो War 2 पर लगेंगे. फिर वोअपने ड्रीम प्रोजेक्ट Krrish 4 पर बढ़ेंगे. इन सब फिल्मों को मिला लें, तो इस वक्तमार्केट का 1000 करोड़ रुपया ऋतिक रौशन पर लगा हुआ है. और सभी स्टेकहोल्डर्सनिश्चिंत हैं कि ये पैसा सूद समेत वापस आएगा.