Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 को लेकर माहौल सेट हो चुका है. फिल्म से जुड़े छोटे-बड़े अपडेट्स आते रहते हैं. कभी इसके प्रमोशन को लेकर तो कभी इसकी स्क्रीनिंग को लेकर. मगर इसकी रिलीज़ से पहले ही फिल्म की कहानी पता चल गई है. कहा जा रहा है कि 'वॉर 2' की कहानी लीक हो गई है. जिसमें ऋतिक के किरदार एजेंट कबीर और जूनियर NTR के किरदार को लेकर बहुत सारी डीटेल्स हैं.
'वॉर 2', 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. मेजरली इसकी दो वजहें हैं. पहली इसकी स्टारकास्ट. ऋतिक के साथ जूनियर NTR. दोनों पहली बार एक स्क्रीन पर दिखाई देंगे. दोनों का तगड़ा फेसऑफ होगा. दूसरा बड़ा कारण है पहली वाली 'वॉर' की री-कॉल वैल्यू. ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की उस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. जिसके बाद से ही 'वॉर 2' का इंतज़ार हो रहा है. अब रेडिट डॉट कॉम पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसमें 'वॉर 2' की कहानी बताई जा रही हैं. इसके मुताबिक,
''सालों पहले एजेंट विनोद का स्वभाव पूरी तरह बदल चुका है. अब वो इंडिया का सबसे बड़ा विलेन बन चुका है. मगर इस बार भारत ने कबीर को पकड़ने के लिए अपने सबसे खास एजेंट को भेजा है. एक स्पेशल यूनिट ऑफिसर. जो लगभग कबीर के जैसा ही पावरफुल है. इस ऑफिसर का नाम है एजेंट विक्रम.इन्हीं दोनों के बीच के इसी संघर्ष की कहानी है 'वॉर 2'. पूरी दुनिया अब इनके युद्ध और फेसऑफ के देखेगी. जिसमें शानदार एक्शन और इमोशन्स हैं.''
वॉर 2 की स्टोरीलाइन
कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट भी आई थी कि 'वॉर 2' में इस बार ऋतिक रोशन का किरदार विलेन का होगा. वहीं जूनियर NTR फिल्म के हीरो होंगे. जिनका नाम विक्रम होगा. वैसे मेकर्स ने 'वॉर 2' के प्लॉट या स्टोरीलाइन को लेकर कोई भी डीटेल्स बाहर नहीं आने दी है. YRF वाले तो फिल्म के प्रमोशन्स की स्ट्रैटजी भी इसी तरह बना रहे हैं. 'वॉर 2' से पहले स्टार्स का कोई मीडिया इंटरव्यू नहीं होगा. ताकि किसी भी तरह से इसकी कहानी लीक ना हो.
अब रेडिट पर वायरल हो रही 'वॉर 2' की ये कहानी कितनी सही है, ये तो 14 अगस्त के बाद ही पता चलेगा, जब ये पिक्चर रिलीज़ होगी. वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' को दुनियाभर में करीब 7500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. जो अपने आप में एक बड़ा नंबर है. इसी दिन रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी आ रही है. देखना होगा, किस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया