'सैराट' के गाने 'झिंगाट' में जो बोला जाता है उसका मतलब पता है आपको?
शब्द भी जानिए और उनका मतलब भी.
Advertisement

'झिंगाट' को अजय-अतुल ने ही कंपोज़ किया और गाया है. 'सैराट' की रीमेक में भी ये गाना रखा गया है. हिंदी में.
मराठी फिल्म 'सैराट' के गाने 'झिंगाट' ने पिछले दो सालों में कहर ढा रखा है. न सिर्फ मराठी बल्कि पूरे देश की जनता इस गाने के लिए पागल है. हर पार्टी में अनिवार्य रूप से बजता है. यूट्यूब पर लगभग 12 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं. भले ही लिरिक्स समझ न आएं लेकिन लोग इसपर झूम झूमकर नाचते हैं. हमने सोचा क्यों न लिरिक्स और उसका मतलब आपको बता दिया जाए. पढ़िए और मज़ा लीजिए.
ओरिजिनल मराठी -उरात होतंय धड धड… लाली गालावर आली आन अंगात भरलंय वारं… ही पिरतीची बाधा झालीआता अधीर झालोया… बघ बधिर झालोया आन तुझ्याचसाठी बनून मजनू… मागं आलुया उडतंय बुंगाट, पळतंय चिंगाट… रंगात आलंयाझालं झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाटआता उतावीळ झालो… गुडघ्या बाशिंग बांधलं तुझ्या नावाचं मी इनिशल… टँटूनं गोंदलं हात भरून आलोया… लई दुरून आलोया आन करून दाढी… भारी परफ्युम मारून आलोया आगं समद्या पोरात… म्या लई जोरात रंगात आलंयाझालं झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाटसमद्या गावाला झालिया… माझ्या लगनाची घाई कधी व्हनार तू रानी… माझ्या लेकराची आई आता तराट झालुया… तुझ्या घरात आलुया लई फिरून बांधावरून… कल्टी मारून आलोया आगं ढिंच्याक जोरात… टेक्नो वरात दारात आलोयाझालं झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाटअब पढ़िए इसका हिंदी तर्जुमा -
सीने में होती है धड़धड़ और गालों पे लाली आई है शरीर यूं बेबस है जैसे प्रेम की प्रेतबाधा हुई है अधीर हो गया हूं, मैं सुन्न हो गया हूं और तेरे लिए बनकर मजनू पीछे आया हूं उड़ता है मस्ती से, दौड़ता है तेज़ी से, रंग में आ गया है झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट हो गया हैबेसब्रा हो गया हूं, घुटने पर सेहरा बांध लिया है तेरे नाम के इनिशियल्स का मैंने टैटू गुदवा लिया है हाथ भरकर आया हूं, बड़ी दूर से आया हूं और दाढ़ी बनाके, भारी परफ्यूम मारके आया हूं सारे लड़कों में, मैं ही बेस्ट हूं, रंग में आ गया हूं झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट...सारे गांव को मेरी शादी की जल्दी हो गई है मेरी रानी तू मेरे बच्चे की मां कब बनेगी? मैं जोश में हूं, तेरे घर पर आ गया हूं खेत खलिहानी के सारे काम छोड़ के आया हूं ज़ोर शोर से टेक्नो बारात लेकर तेरे दर पर आया हूं झिग झिंग, झिग झिंग, झिग झिंग झिंगाट...
नाचने का मन हो रहा हो तो ये रहा ओरिजिनल 'झिंगाट':
ये भी पढ़ें:श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर यहां देखिए
संघर्ष में जिसे देखकर रूह कांप गई थी उसे कैसे मिला जाह्नवी कपूर के पापा का रोल?
‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ बनाने वाले राजकुमार हीरानी की फिल्म Sanju का ट्रेलर यहां देखें
क्यों अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ को लेकर आपको बहुत एक्साइटेड होना चाहिए?
वीडियो देखें: