The Lallantop
Advertisement

सलमान खान के वो पांच डांस स्टेप्स, जो सिर्फ सल्लू भाई ही कर सकते थे

पेश है डांस आम आदमी का. डांस सलमान भाई का.

Advertisement
Salman-khan-dance
सलमान खान जो करते हैं, वो सिर्फ सलमान खान ही कर सकते हैं
24 मार्च 2023 (Updated: 24 मार्च 2023, 20:10 IST)
Updated: 24 मार्च 2023 20:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सलमान खान की पिक्चर आ रही है 'किसी का भाई किसी की जान'. इसमें उन्होंने 'नइयो लगदा' गाने पर डांस किया है. हालांकि कुछ लोग उसे डांस कम और वर्कआउट स्ट्रेचिंग ज़्यादा कह रहे हैं. उनके इस स्टेप पर तमाम मीम बने. सलमान भाई का खूब मज़ाक उड़ा. आप उनका कितना भी मज़ाक उड़ा लें, पर सलमान ही ऐसे स्टेप करते हैं, जिन्हें आम आदमी आसानी से कॉपी कर सकता है. शाहरुख, आमिर, अक्षय, ऋतिक जैसों के स्टेप कॉपी नहीं होते हैं. सलमान भाई आम आदमी के डांसर हैं. वो हम जैसे घटिया डांस स्किल्स वालों के प्रेरणा हैं. तो हमने सोचा उनके कुछ अतरंगी डांस स्टेप्स को एक जगह इकट्ठा करके आपके सामने पेश किया जाए. तो पेश करते हैं, डांस आम आदमी का. डांस सलमान भाई का.

1. तौलिया फंसाऊ स्टेप 

गाना: जीने के हैं चार दिन
फिल्म: मुझसे शादी करोगी

विश्व सिनेमा से लेकर भारतीय सिनेमा तक में तौलिए को कई तरीके से इस्तेमाल किया गया है. पर सलमान भाई ने इसका इस्तेमाल जिस तरीके से किया है, सिर्फ वो ही कर सकते हैं. 'जीने के हैं चार दिन' गाने में उनका तौलिया फंसाऊ स्टेप याद है? याद ही होगा. कई लोगों के लिए ये स्टेप बहुत लाभकारी भी है. कैसे है, ये आप खुद जानते हैं. अपनी टांगों के बीच तौलिए को फंसाकर आगे-पीछे करते हुए, खुद भी आगे पीछे होइए. बन गया स्टेप सोणिए, तू बन गया डांसर सोणिए. इस स्टेप की खासियत है, आप रोज सुबह नहाने के समय इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं. जल्दी से ये स्टेप कर लो क्योंकि 'जीने के हैं चार दिन, एक बार जो जाए, जवानी फिर न आए'.

2. कॉलर उठाऊ स्टेप

गाना: जलवा 
फिल्म: वॉन्टेड

सल्लू भाई का जलवा चारों तरफ है. पिक्चर तो पिक्चर है, वो अपना कॉलर भी उठा दें, पब्लिक पागल हो जाती है. ऐसा ही काम उन्होंने 'वॉन्टेड' के 'जलवा' गाने में किया. ये ऐसा स्टेप है कि इसके लिए आपको डांसर होने की ज़रूरत नहीं है. कुछ न आता हो, पर कॉलर तो उठा ही लेंगे. बाबा से लेकर बच्चे तक सब भाई का 'कॉलर उठाऊ स्टेप' बहुत आसानी से कर सकते हैं. एक हाथ से कॉलर पकड़िए और एक हाथ से शर्ट. शुरू हो जाइए. जलवा, जलवा, जलवा...

3. बेल्ट पकड़ाऊ स्टेप 

गाना: हुड़-हुड़ दबंग
फिल्म: दबंग

सलमान खान की जब 'दबंग' आई, हमने उनके दो स्टाइल खूब कॉपी किए. एक था कॉलर में चश्मा खोंसना और दूसरा बेल्ट पकड़कर विपरीत दिशाओं में घुमाना. ऐसा लगता है सलमान भाई की पैंट खिसकने वाली है और वो बार-बार उसी चक्कर में पैंट ऊपर रोक ले रहे हैं. ऐसा चालू स्टेप सिर्फ सलमान खान ही कर सकते हैं. डेली लाइफ से प्रेरित 'हुड़-हुड़ दबंग' गाने में उनका 'बेल्ट पकड़ाऊ स्टेप' हर व्यक्ति कर सकता है. बशर्ते वो पायजामा न पहनता हो.

4. जेब में हाथ घुमाऊ स्टेप 

गाना: ढिंका चिका
फिल्म: रेडी

सलमान खान की ये स्ट्रैटेजी है कि ऐसा स्टेप करो जिसे आम आदमी फॉलो कर सके. तभी गाने वायरल होंगे. पिक्चर चलेगी. एक दिन सल्लू भाई जेब में हाथ डालकर खड़े हुए होंगे और डांस स्टेप बना दिया होगा. 'रेडी' के गाने ढिंका चिका में उनके स्टेप को देखकर तो यही लगता है. थोड़ा ढीली-ढाली पैंट पहनिए, जेब में हाथ डालकर पैसा ढूंढ़ने की ऐक्टिंग करिए. इस ऐक्टिंग को सिंक कर दीजिए. एक नया स्टेप जन्म ले चुका है, 'जेब में हाथ घुमाऊ स्टेप'. आप रेडी होकर ढिंका चिका करिए. हम अगले स्टेप की तरफ बढ़ते हैं.

5. बाइसेप्स उचकाऊ स्टेप 

गाना: बॉडीगार्ड (टाइटल सॉन्ग)
फिल्म:  बॉडीगार्ड

ये वाला स्टेप थोड़ा ट्रिकी है. शायद अजय देवगन ने अपनी छाती उचकाने की प्रेरणा 'बॉडीगार्ड' पिक्चर से ही ली होगी. डांस करते हुए लोग उचकते हैं, पर 'बॉडीगार्ड' के टाइटल ट्रैक में सलमान खान ने अपने बाइसेप्स ही उचका दिए हैं. ये वाला स्टेप करने के लिए थोड़ी प्रैक्टिस चाहिए और बाइसेप्स भी. मस्त मेंढक बनाकर लोगों को इंप्रेस करिए और सल्लू भाई का डांस करिए. हम चलते हैं. अलविदा. आपको सलमान का कोई ऐसा ही अतरंगी डांस स्टेप याद आ रहा हो, तो कमेंट करिए.

वीडियो: सलमान खान के गाने 'जी रहे थे हम' में उनके डांस को कोई वैज्ञानिक समझा नहीं सकता

thumbnail

Advertisement