उत्तराखंड में जौनसारी भाषा की पहली फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ रिलीज हुई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया था.

हाल ही में जौनसारी भाषा की फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ रिलीज हुई है. देहरादून के रहने वाले अभिनव चौहान नाम के अभिनेता ने इसमें अभिनय किया है. फिल्म जौनसार बावर की संस्कृति और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रचारित कर रही है. फटेऊ गांव के रहने वाले के एस चौहान सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक हैं.
चौहान ने इस फिल्म के बारे में सोचा. फिल्म के अभिनेता अभिनव MTV के रियलिटी शो Mr. & Miss 7 States का भी हिस्सा रहे थे. 2 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण और प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है. इस संबंध में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है. सरकार का मानना है कि उत्तराखंड के स्थानीय लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म असगर भी सुपरहिट रही.
जौनसारी, उत्तराखंड में बोली जाने वाली गढ़वाली और कुमाऊंनी से इतर जानी जाने वाली एक भाषा है. जौनसारी की भी कई उप-बोलियां मानी जाती हैं. जैसे- 'बावरी' और ‘कंडवाणी’.
वीडियो: Varun Dhawan की फिल्म बेबी जॉन में मजमां लूट गया सलमान खान का कैमियो